आईपीएल 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. जल्द ही प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होने वाले हैं. गुजरात टाइटंस और लखनऊ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. जल्द ही 2 अन्य टीमें टॉप चार में होंगी. इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने जहां अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है तो वहीं कुछ बड़े खिलाड़ी फीके नजर आए हैं. मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस पर बिकने वाले कुछ खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है. इनमें केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव से लेकर पंजाब के राजपक्षे, राजस्थान के कुलदीप सेन, लखनऊ के आयुष और मोहसिन खान से लेकर चेन्नई के मुकेश चौधरी शामिल हैं.

उमेश यादवमेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स  ने उमेश यादव को बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस सीजन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. वह केकेआर को पावरप्ले में ही विकेट चटकाकर दे देते हैं. उन्होंने अब तक 12 मुकाबलों में 21.18 की औसत और 7.06 की इकॉनमी से 16 विकेट अपने नाम किए हैं. 23/4 इस सीजन अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

भानुका राजपक्षेमेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने भानुका राजपक्षे को बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने अब तक 9 मुकाबलों में 22.89 की औसत और 159.68 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 43 रन है.

कुलदीप सेनमेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने कुलदीप सेन को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने अब तक 7 मुकाबलों में 29.62 की औसत और 9.41 की इकॉनमी से 8 विकेट अपने नाम किए हैं. 20/4 इस सीजन अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

आयुष बदोनीमेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बदोनी को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने अब तक 13 मैच की 11 पारियों में 20.13 की औसत और 123.84 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं. इस सीजन अभी तक वह एक अर्धशतक जड़ चुके हैं.

मोहसिन खानमेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खान को 20 लाख रुपये बेस प्राइस पर खरीदा था. उन्होंने अब तक 8 मुकाबलों में 13.23 की औसत और 5.93 की इकॉनमी से 13 विकेट अपने नाम किए हैं. 16/4 इस सीजन अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

मुकेश चौधरीमेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने चौधरी को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने अब तक 12 मुकाबलों में 23.93 की औसत और 9.22 की इकॉनमी से 16 विकेट अपने नाम किए हैं. 46/4 इस सीजन अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

ये भी पढ़ें...

India Squad for SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इन 5 गेंदबाजों को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह

RCB vs GT: RCB के लिए सेमीफाइनल से कम नहीं है आखिरी लीग मैच, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बेहद जरूरी है जीत