Virat Kohli Mohammed Shami Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा. गुजरात की टीम आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. जबकि बैंगलोर के लिए अभी संघर्ष बाकी है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा. वह फिलहाल पॉइंट टेबल में पांचवे स्थान पर है. इस मुकाबले में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है.


आरसीबी ने इस सीजन में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया है. उसके पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. लेकिन इसके लिए उसे गुजरात को हराना होगा. गुजरात को हराने के साथ-साथ आरसीबी को नेट रन रेट भी अच्छा रखना होगा. यह मुकाबला कोहली और शमी के लिए दिलचस्प होगा. इन दोनों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. शमी ने कोहली को पिछली 60 गेंदों में 5 बार आउट किया है. उन्होंने इस दौरान 80 रन दिए हैं. 


अगर इस सीजन में कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह बहुत अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने 13 मुकाबलों में 236 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. इस सीजन में कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 58 रन रहा है. जबकि शमी इस सीजन में विरोधी खेमे पर भारी पड़े हैं. उन्होंने इस सीजन के 13 मैचों में 18 विकेट झटके हैं. शमी का इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 25 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है.


यह भी पढ़ें : LSG Vs KKR: रिंकू-नरेन की तूफानी साझेदारी पर भारी पड़ा डिकॉक का शतक, अंतिम बॉल पर लखनऊ को मिली जीत


IPL 2022: सबसे कम उम्र में 20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने उमरान मलिक, बुमराह-ओझा और आरपी सिंह को छोड़ा पीछे