Virat Kohli on taking a break from cricket: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय अपने करियर के सबसे ख़राब दौर से गुजर रहे हैं. आईपीएल में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. जिसके बाद माइकल वॉन, केविन पीटरसन और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों ने उन्हें ब्रेक लेने को कहा रहा. जिस पर अब खुद विराट कोहली का बयान आया है. उनका मानना है कि अगर ब्रेक लेने से वो एक बार फिर से वापसी कर पाएंगे तो, वो इसके लिए तैयार है.
कोहली ने कही बात ये बात ब्रेक लेने के सवाल पर कोहली ने कहा कि बहुत से लोग क्या कहते हैं, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन एक इंसान की बात मेरे लिए काफी ज्यादा महत्व रखती है, वो हैं रवि भाई( रवि शास्त्री ). ऐसा इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने मुझे बेहद करीब से देखा है. वो जानते हैं कि पिछले 6 से 7 सालों में मैं किस तरह ससे रहा हूं. हमने जितना भी क्रिकेट खेला है और जो उतार चढ़ाव आएं हैं, उन्होंने सब देखा है.
अपने ब्रेक को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये जरुर मेरे लिए एक विकल्प है क्योंकि मैं नहीं चाहता हूं कि मैं अपना 100% प्रतिशत मैच के दौरान ना दूं. मेरे लिए हमेशा मेरा 100% देना ही उद्देश्य रहा है और मैंने इस पर भरोसा भी किया है इसलिए ब्रेक कब लेना है और कैसे लेने है, इस पर मुझे सोचने की जरूरत है. इससे आप बेहतर होकर वापस आ पाते हैं.
बताई आगे की प्लानिंग
अपने फ्यूचर को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य अभी भारत को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जीतना है. इसके लिए वो खुद को तैयार कर रहे हैं. बता दें कि भारत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है
ये भी पढ़ें...
Video: 'करो या मरो' के मुकाबले से पहले कोहली ने राशिद को दिया खास तोहफा, देखें वीडियो