RCB vs GT: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार शाम 7.30 बजे आईपीएल 2022 का 67वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच होगा. 20 अंकों के साथ गुजरात पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं आरसीबी के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा. टीम अगर आज के मुकाबले को जीतती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखेगी. मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया.
राशिद ने शेयर किया वीडियो
इस दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से मुलाकात की. गुजरात के उपकप्तान राशिद खान भी आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली से मिले. इस दौरान कोहली ने राशिद को एक बैट गिफ्ट किया. राशिद ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. राशिद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- विराट कोहली के साथ मुलाकात हमेशा शानदार रही है. मुझे यह बैट गिफ्ट करने के लिए आपका शुक्रिया.
दोनों खिलाड़ियों को इस सीजन प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशजनक रहा है. उन्होंने 13 मुकाबलों में 19.67 की औसत और 113.46 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में कोहली ने अब तक सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा है. इस सीजन अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 58 रन है. राशिद खान ने आईपीएल 2022 के 13 मैच की 7 पारियों में 72 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 22.25 की औसत और 6.86 की इकॉनमी से 16 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें...