Suryakumar Yadav, IPL 2024: इस सीजन लगातार तीन मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस के लिए एक गुड न्यूज आई है. भारत के मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट हो गए हैं. वह आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच खेलने को तैयार हैं. यहां जानिए सूर्या कब मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगे और कब आईपीएल 2024 का अपना पहला मैच खेलेंगे. 


टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. इस बीच उनकी सर्जरी हुई और फिर उन्होंने अपना रिहैबिलिटेशन पूरा किया. इसी वजह से सूर्या अब तक आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. सूर्या के बिना उनकी टीम जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है. 


इस दिन पहला मैच खेलेंगे सूर्या


रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से आईपीएल 2024 में खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई है. सूर्या शुक्रवार (5 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ जाएंगे. सूर्या अकेले दम पर मुंबई को पहली जीत दिला सकते हैं. 


बता दें कि मुंबई इंडियंस को अब अपना अगला मैच 7 अप्रैल को घर पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव इस मैच में खेल सकते हैं. अगर सूर्या इस मैच में खेलते हैं तो यह कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई अब जीत का खाता खोलने वाली है. 


ऐसा रहा है सूर्यकुमार यादव का करियर


सूर्यकुमार यादव के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो अब तक वह 139 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें इस खिलाड़ी ने 143.32 की स्ट्राइक रेट और 31.85 की एवरेज से 3249 रन बनाए हैं. आईपीएल में सूर्यकुमार यादव का बेस्ट स्कोर 103 रन है, जबकि इस तूफानी बल्लेबाज ने 21 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. 


यह भी पढ़ें-


Watch: जब फैंस ने कहा 'छोले-भटूरे' तो अपनी हंसी नहीं रोक पाए विराट कोहली, वायरल हुआ मजेदार रिएक्शन