IPL 2022, SRH vs GT Best Dream 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासार जारी है. आईपीएल 2022 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. कुछ ही देर में यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले जानिए इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन क्या हो सकती है. 


जानिए पिच रिपोर्ट


ये मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को उछाल मिलती है. ये पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मुफीद है, मुकाबला रात में होगा, इस वजह से ओस यहां अहम भूमिका निभाएगी. यहां 60 प्रतिशत से ज्यादा मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. जिस वजह से टीम यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना ही पसंद करेगी. 


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक/कार्तिक त्यागी. 


गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी और दर्शन नालकांडे. 


हैदराबाद बनाम गुजरात की बेस्ट ड्रीम इलेवन


विकेटकीपर- निकोलस पूरन
बल्लेबाज़- शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी (कप्तान), साईं सुदर्शन और एडन मार्करम
ऑलराउंडर- अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर. 
गेंदबाज-  मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान.


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग


Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच