IPL 2022 के 21वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. इस सीजन में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. सनराइजर्स हैदराबाद इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस दूसरे स्थान पर काबिज है. हैदराबाद ने इस सीज़न में तीन मैच खेले हैं, जिनमें से टीम को केवल एक मैच में जीत मिली है. दूसरी तरफ गुजरात का प्रदर्शन धमाकेदार रहा और टीम ने अब तक तीन मैच खेले और सभी में जीत दर्ज कर ली. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात काफी बढ़िया लय में चल रही है. वहीं पिछले मैच में अपना खाता खोलने वाली हैदराबाद का कॉन्फिडेंस बढ़ गया है. 


सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला, जहां टीम ने 8 विकेट से मैच जीत लिया. उस मैच में हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 75 रन रनों की शानदार पारी खेली और राहुल त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ 39 रन बनाए. दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला, जहां उन्होंने 6 विकेट से मैच जीत लिया. उस मैच में गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 96 रनों की शानदार पारी खेली थी. टीम के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन कर टीम को जिताने में अहम योगदान दिया था. 


हैदराबाद और गुजरात के बीच यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच से गेंदबाजों को उछाल प्रदान करती है. ये पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मुफीद है ये मुकाबला रात में होगा, इस वजह से ओस यहां अहम भूमिका निभाएगी. यहां 60 प्रतिशत से ज्यादा मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. जिस वजह से टीम यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना ही पसंद करेगी.


यह भी पढ़ेंः


DC vs KKR: कुलदीप यादव ने केकेआर के खिलाफ मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल


IPL Points Table: प्वाइंट्स टेबल में इन टीमों का दबदबा, जानें निचले पायदान पर कौन सी टीमें