IPL 2024 Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक आईपीएल 2024 में 7 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों में तीन बार पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद 250 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी है. हैदराबाद के बल्लेबाज़ विरोधी टीम के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई करते हैं. पारी की शुरुआत से ही हैदराबाद के बल्लेबाज़ छक्के-चौकों की बरसात करने लगते हैं. अब टीम की तरफ से वॉर्निंग जारी करते हुए कहा गया कि अगली बार 300 रनों का आंकड़ा पार हो सकता है


इस सीज़न ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा हैदराबाद के लिए ओपनिंग का दारोमदार संभाल रहे है. दोनों ही ओपनर्स पहली गेंद से गेंदबाज़ों पर बरसा शुरू हो जाते हैं. हैदराबाद ने पिछला मुकाबला 20 अप्रैल (शनिवार) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेला था. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 20 ओवर में 266/7 रन बोर्ड पर लगाए थे. 


ट्रेविस हेड ने इस दौरान 32 गेंदों में 278.12 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 89 रन बोर्ड पर लगाए थे. हेड की इस पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे थे. इसके अलावा उनके साथी ओपनर अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 46 रन जड़े थे. अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धूम धड़ाका करने के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा कि उनकी टीम अगले मैच में 300 रनों का आंकड़ा पार कर सकती है. 


दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद सवाल पूछा गया, "अगले मैच में हैदराबाद का बड़ा स्कोर क्या होगा?" इसका जवाब देते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा, "नंबर 3 शुरुआत में लगा हुआ ज़्यादा अच्छा दिखेगा." अपनी इस बात से अभिषेक शर्मा ने साफ कर दिया कि हैदराबाद अगले मैच में इतना टोटल बनाने की कोशिश करेगी, जिसकी शुरुआत नंबर 3 से हो. यानी, टीम अगले मैच में 300 रनों का आंकड़ा पार करने की कोशिश में होगी.


अब देखना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद अगले मैच में कितना बड़ा टोटल बनाती है. बता दें कि हैदराबाद की अगली भिडंत 25 अप्रैल, गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होगी. 


 


ये भी पढ़ें...


Kolkata Weather Forecast: केकेआर-आरसीबी के बीच ईडन गार्डन्स में मुकाबला, कहीं बारिश बन न जाए विलन