KKR vs RCB: आईपीएल 2024 का आज सुपर संडे मुकाबला है. आज का पहला मैच यानी आईपीएल 2024 का 36वां मैच है. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगे. यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. इस मैच को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. लेकिन मैच के दौरान मौसम का हाल क्या रहेगा? कहीं बारिश सारा खेल बिगाड़ न दे. यहां जानें ईडन गार्डन्स के मौसम का हाल.


केकेआर बनाम आरसीबी वेदर रिपोर्ट
कोलकाता में लू के चलते ऑरेंज अलर्ट है. दोपहर में तापमान 41 डिग्री के आसपास रहेगा, लेकिन असली अहसास 42 डिग्री का होगा. ह्यूमिडिटी 30% के आसपास रहेगी. बारिश की कोई संभावना नहीं है.


केकेआर और आरसीबी का अब तक का प्रदर्शन
केकेआर ने आईपीएल 2024 में अब तक छह मैच खेले हैं. जिसमें से उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि चार मैचों में उसे जीत मिली. कोलकाता +1.399 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. केकेआर के 8 पॉइंट्स हैं.


दूसरी ओर, आरसीबी ने आईपीएल 2024 में अब तक सात मैच खेले हैं. जिनमें से उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि दो मैचों में उसे जीत मिली. बेंगलुरू -1.185 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल पर दसवें स्थान पर है. आरसीबी के दो पॉइंट्स हैं.






केकेआर बनाम आरसीबी आखिरी मुकाबला
आईपीएल 2024 का 10वां मैच आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए. इस पारी में विराट कोहली ने 59 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाए थे.


जवाब में केकेआर ने महज 16.5 ओवर में ही मैच जीत लिया. केकेआर ने तीन विकेट खोकर 186 रन बनाए और 19 गेंद रहते 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.


यह भी पढ़ें: Slow Over Rate IPL Rule: क्या है स्लो ओवर रेट का नियम? गायकवाड़-राहुल समेत कई कप्तानों को देना पड़ा लाखों का जुर्माना