KKR vs RR IPL 2024: गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी टीम के लिए कई मायनों में अच्छी साबित हुई है. केकेआर इस सीजन की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे नंबर पर है. उसने 6 में से 4 मैच जीते हैं. गंभीर की वापसी के साथ ही टीम में कुछ अहम बदलाव देखने को मिले हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव सुनील नरेन को लेकर देखने को मिला. नरेन इस सीजन में ओपनिंग कर रहे हैं और इसका टीम को फायदा भी मिल रहा है. लेकिन रिंकू सिंह फीके पड़ गए हैं.


नरेन आईपीएल 2023 में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे. उनका बैटिंग ऑर्डर फिक्स नहीं था. वे शुरुआती में निचेल क्रम में बैटिंग करते हुए दिखे. वहीं कुछ मैचों में ओपनिंग के लिए भी आए. लेकिन वे आईपीएल 2024 में ओपनिंग कर रहे हैं और इसका टीम को फायदा भी मिला. यह बदलाव गंभीर के आने के बाद दिखा. लेकिन रिंकू की बात करें तो वे कुछ खास नहीं कर पाए. रिंकू का बैटिंग नंबर फिक्स नहीं रहा है.


ओपनिंग के साथ ही बैटिंग में चमके नरेन -


कोलकाता ने इस सीजन में पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला. उसने यह 4 रनों से जीता. रिंकू इस मुकाबले में नंबर 7 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 15 गेंदों में 23 रन बनाए और आउट हो गए. जबकि सुनील नरेन ओपनिंग के लिए आए थे. वे 2 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने दूसरा मैच आरसीबी के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में रिंकू नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. सिर्फ 5 गेंद ही खेल पाए. नरेन ने ओपनिंग की और 47 रन बनाए.


दिल्ली के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी -


केकेआर ने तीसरा मैच दिल्ली के खिलाफ खेला. नरेन ने ओपनिंग की और 85 रनों की तूफानी पारी खेली. रिंकू नंबर 6 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 8 गेंदों में 26 रन बनाए. चौथा मैच चेन्नई से हुआ. नरेन ने 27 रन बनाए. रिंकू 7 नंबर पर बैटिंग करने आए. वे 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद लखनऊ से मुकाबला हुआ. नरेन ने 6 रन बनाए. रिंकू को बैटिंग का मौका नहीं मिला.


नरेन ने राजस्थान के खिलाफ जड़ा शतक -


राजस्थान के खिलाफ नरेन ओपनिंग करने आए और तूफानी पारी खेल पवेलियन लौटे. उन्होंने 56 गेंदों में 109 रन बनाए. रिंकू नंबर 6 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए. अभी तक के पूरे सीजन को देखें तो नरेन ने शानदार परफॉर्म किया है. लेकिन रिंकू कुछ खास नहीं कर पाए हैं.


इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए रिंकू -


रिंकू सिंह इस सीजन में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ नाबाद 20 रन बनाए. लखनऊ के लिए बैटिंग का मौका नहीं मिला. चेन्नई के खिलाफ 9 रन बनाए. दिल्ली के खिलाफ 26 रन और आरसीबी के खिलाफ 5 रन बनाए. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 23 रन बनाए. 


यह भी पढ़ें : RR vs KKR: जोस बटलर ने धोनी और कोहली का फॉर्मूला अपनाकर राजस्थान को दिलाई जीत, मैच के बाद खोला राज़!