IPL 2024 SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के 50वें मैच में पहले बैटिंग करते हुए 201 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 200 रन ही बना सकी. हैदराबाद की जीत में कप्तान पैट कमिंस की अहम भूमिका रही. उन्होंने 16वें ओवर में महज 3 रन दिए और 1 विकेट भी लिया. इसके बाद अपना अगला ओवर भी अच्छा किया.


राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी. लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में 12 रन ही दिए और ओवर की आखिरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल को आउट भी कर दिया. लेकिन भुवी से पहले कमिंस की अहम भूमिका रही. उन्होंने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रियान पराग को आउट किया. रियान 49 गेंदों में 77 रन बनाए. कमिंस ने इस ओवर में सिर्फ 3 रन दिए. 


हैदराबाद की ओर से 19वां ओवर भी कमिंस ने किया. उन्होंने इस ओर की पहली ही गेंद पर ध्रुव जुरेल को शिकार बना लिया. जुरेल महज 1 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर पॉवेल ने छक्का जड़ दिया. कमिंस ने इस ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट लिया. उन्होंने मैच में 4 ओवर फेंके. इस दौरान 34 रन देकर 2 विकेट लिए.


गौरतलब है कि पैट कमिंस को हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. उन्होंने आईपीएल 2024 के 10 मैचों में 12 विकेट लिए. इस दौरान 43 रन देकर 3 विकेट लेना एक मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. कमिंस की टीम राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. हैदराबाद ने 10 मैच खेले हैं. इस दौरान 6 मैच जीते हैं और 4 में हार का सामना किया है. राजस्थान टॉप पर है. उसने 10 मैच खेले हैं और 8 में जीत दर्ज की है.


यह भी पढ़ें : SRH vs RR: भुवनेश्वर ने आखिरी गेंद पर राजस्थान को दिया हार का सदमा, पढ़ें कैसे हैदराबाद ने लिखी जीत की स्क्रिप्ट