SRH vs RR: हैदराबाद ने राजस्थान के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में एक रन से मारी बाजी

SRH vs RR IPL: राजस्थान को अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन बनाने थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने रोवमैन पॉवेल को आउट कर हैदराबाद को हारी हुई बाजी जिता दी.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 02 May 2024 11:35 PM
SRH vs RR Full Highlights: हैदराबाद ने राजस्थान को एक रन से हराया

एक समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान आसानी से मैच जीत लेगी. 14वें ओवर में ही स्कोर 140 के करीब था. वहीं अंतिम 18 गेंद में जीत के लिए 27 बचे थे और लास्ट गेंद पर जीत के लिए दो रन बनाने थे. फिर भी हैदराबाद ने एक रन से मैच जीत लिया. हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 201 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान की टीम 200 रन ही बना सकी. यशस्वी जायसवाल और रियान पराग की 133 रनों की पार्टनरशिप ने RR को जीत के करीब ला खड़ा किया था, फिर भी टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई. यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद में 67 रन बनाए, जिसके दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले. रियान पराग ने 49 गेंद में 77 रन की शानदार पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए.

SRH vs RR Live Score: राजस्थान को 6 गेंद में चाहिए 13 रन

19वें ओवर में पैट कमिंस ने ध्रुव जुरेल को आउट किया और फिर पॉवेल को तीन डॉट गेंद फेंकी. हालांकि, अंतिम गेंद पर पॉवेल ने छक्का जड़ा. अब राजस्थान को जीत के लिए 6 गेंद में 13 रन बनाने हैं. रॉयल्स का स्कोर 6 विकेट पर 189 रन है. 

SRH vs RR Live Score: शिमरन हेटमायर आउट

181 रनों पर राजस्थान रॉयल्स ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. शिमरन हेटमायर 9 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. अब राजस्थान को 12 गेंद में जीत के लिए 20 रन बनाने हैं. 

SRH vs RR Live Score: मार्को यानसेन के ओवर में आए 15 रन

17वें ओवर में मार्को यानसेन ने 15 रन दे डाले. राजस्थान रॉयल्स को अब जीत के लिए 18 गेंद में 27 रन बनाने हैं. शिमरन हेटमायर पांच गेंद में सात और रोवमैन पॉवेल छह गेंद में 11 रन पर हैं. राजस्थान का स्कोर 4 विकेट पर 175 रन है. 

SRH vs RR Live Score: रियान पराग आउट

16वें ओवर में 159 रनों पर राजस्थान रॉयल्स ने चौथा विकेट गंवा दिया है. रियान पराग 49 गेंद में 77 रन बनाकर आउट हुए. वह कमिंस पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. उनके बल्ले से 8 छक्के और 4 चौके निकले. राजस्थान का स्कोर 16 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन है. 

SRH vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 150 के पार

15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट पर 157 रन हो गया है. रियान पराग 46 गेंद में 76 रनों पर हैं. वह 8 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं. उनके साथ में शिमरन हेटमायर दो गेंद में पांच रन पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: जायसवाल आउट

14वें ओवर में टी नटराजन ने राजस्थान रॉयल्स को तीसरा झटका दिया. यशस्वी जायसवाल 40 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 7 चौके और दो छक्के निकले. 14 ओवर में राजस्थान का स्कोर 3 विकेट पर 143 रन है. 

SRH vs RR Live Score: राजस्थान को 42 गेंद में चाहिए 70 रन

13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 132 रन हो गया है. यशस्वी और पराग आसानी से चौके-छक्के लगा रहे हैं. जायसवाल 7 चौके और दो छक्के की मदद से 66 रन पर हैं. वहीं पराग 8 चौके और दो छक्कों के साथ 59 रन पर हैं. दोनों के बीच 131 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

SRH vs RR Live Score: राजस्थान को 48 गेंद में चाहिए 84 रन

12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 118 रन है. अब रॉयल्स को जीत के लिए 48 गेंद में 84 रन बनाने हैं. यशस्वी जायसवाल 35 गेंद में 58 और रियान पराग 35 गेंद में 53 रनों पर हैं. दोनों के बीच 69 गेंद में 117 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

SRH vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 100/2

राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 100 रन हो गया है. अब रॉयल्स को जीत के लिए 60 गेंद में 102 रन बनाने हैं. यशस्वी जायसवाल 29 गेंद में 48 और रियान पराग 29 गेंद में 46 रनों पर हैं. दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

SRH vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 90/2

9 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट पर 90 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 28 गेंद में 47 रनों पर पहुंच गए हैं. वह 6 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साथ में रियान पराग 24 गेंद में 37 रन पर हैं. वह 4 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. राजस्थान को 66 गेंद में अब जीत के लिए 112 रन बनाने हैं.  

SRH vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 81/2

8 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट पर 81 रन है. यशस्वी जायसवाल 25 गेंद में 45 रनों पर हैं. वह 6 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साथ में रियान पराग 21 गेंद में 30 रन पर हैं. वह 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. 

SRH vs RR Live Score: राजस्थान को 78 गेंद में चाहिए 135 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 7 ओवर में दो विकेट पर 69 रन बना लिए हैं. अब टीम को 78 गेंद में चाहिए 135 रन. यशस्वी जायसवाल 21 गेंद में 36 रनों पर हैं. वहीं रियान पराग 19 गेंद में 29 रनों पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 60/2

6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट पर 60 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 18 गेंद में 32 रनों पर हैं. वह 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं रियान पराग 16 गेंद में 25 रन पर हैं. पराग अब तक 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. 

SRH vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 50/2

5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट पर 50 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 18 गेंद में 32 रनों पर हैं. वह 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं रियान पराग 10 गेंद में 16 रन पर हैं. दोनों के बीच 27 गेंद में 49 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

SRH vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 35/2

सिर्फ एक रन पर दो विकेट गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग अपनी टीम को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश में लगे हैं. 4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 35 रन हो गया है. जायसवाल 13 गेंद में 18 और पराग 9 गेंद में 15 रन पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: भुवनेश्वर ने पहले ओवर में बटलर और सैमसन को भेजा पवेलियन

स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में राजस्थान रॉयल्स को दो बड़े झटके दे डाले. भुवी ने पहले जोस बटलर को चलता किया और फिर संजू सैमसन को भी आउट कर दिया. 

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद ने राजस्थान को दिया 202 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया. हालांकि, हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही थी. शुरुआती 6 ओवर में उनका स्कोर 2 विकेट पर सिर्फ 37 रन था. इसके बाद नितीश रेड्डी और ट्रेविस हेड ने धावा बोला और तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की. ट्रेविस हेड 44 गेंद में 58 रन बनाकर लौटे. उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले. वहीं नितीश रेड्डी ने 42 गेंद में नाबाद 76 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 3 चौके और 8 छक्के निकले. वहीं हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंद में नाबाद 42 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े.    

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 186-3

सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 19 ओवर में 186 रन हो गया है. नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन आसानी से चौके और छक्के लगा रहे हैं. दोनों के बीच सिर्फ 26 गेंद में 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रेड्डी 75 और क्लासेन 28 रन पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 174-3

18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 174 रन हो गया है. नितीश रेड्डी 40 गेंद में 74 और क्लासेन 9 गेंद में 17 रन पर हैं. रेड्डी अब तक 3 चौके और 8 छक्के जड़ चुके हैं. 

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 162/3

17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 162 रन हो गया है. हेनरिक क्लासेन ने युजवेंद्र चहल के इस ओवर में दो छक्के जड़े. नितीश रेड्डी 35 गेंद में 63 और क्लासेन आठ गेंद में 16 रन पर हैं. दोनों के बीच 14 गेंद में 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

SRH vs RR Live Score: नितीश रेड्डी का तूफानी अर्धशतक

नितीश रेड्डी 34 गेंद में 62 रनों पर पहुंच गए हैं. वह 2 चौके और 7 छक्के लगा चुके हैं. 16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 146 रन हो गया है. साथ में हेनरिक क्लासेन क्रीज पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: ट्रेविस हेड आउट

15वें ओवर में 131 रनों पर हैदराबाद ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. ट्रेविस हेड 44 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले. हेड लैप शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड आउट हो गए. 

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 123/2

ट्रेविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी के बीच 53 गेंद में 88 रनों की साझेदारी हो चुकी है. हेड 40 गेंद में 52 रनों पर हैं. वह अब तक 6 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं रेड्डी 29 गेंद में 49 रनों पर हैं. वह दो चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं. 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 123 रन है.  

SRH vs RR Live Score: 13वें ओवर में आए 21 रन

13वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने 21 रन लुटाए. इस ओवर में 2 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगे. ट्रेविस हेड अब 50 रन और नितीश रेड्डी ने 42 रन बना लिए हैं.

SRH vs RR Live Score: ट्रेविस हेड की फिफ्टी

11वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने 8 रन दिए. ट्रेविस हेड ने 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. ये IPL 2024 में हेड की चौथी फिफ्टी है. 11 ओवर के बाद SRH ने 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं.

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 75-2

10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 75 रन हो गया है. 10वें ओवर में अश्विन पर नितीश रेड्डी ने शानदार छक्का लगाया. वह अब 12 गेंद में 12 रन पर पहुंच गए हैं. वहीं ट्रेविस हेड 33 गेंद में 44 रन पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: चहल के ओवर में आए 18 रन

9वां ओवर युजवेंद्र चहल ने किया. इस ओवर में ट्रेविस हेड ने दो छक्के और एक चौका जड़ा. 9 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 66 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 30 गेंद में 42 और नितीश रेड्डी 9 गेंद में चार रन पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 48/2

8 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 48 रन है. हैदराबाद के बल्लेबाज टी20 में वनडे जैसी बैटिंग कर रहे हैं. ट्रेविस हेड 25 गेंद में चार चौकों की मदद से 25 रन पर हैं. वहीं नितीश रेड्डी आठ गेंद में तीन रन पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 44/2

7 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 44 रन है. पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है. गेंद रुक कर आ रही है. ट्रेविस हेड 21 गेंद में चार चौकों की मदद से 23 रन पर हैं. वहीं नितीश रेड्डी छह गेंद में दो रन पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 37/2

6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 37 रन है. पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है. गेंद रुक कर आ रही है. ट्रेविस हेड 17 गेंद में तीन चौकों की मदद से 17 रन पर हैं. वहीं नितीश रेड्डी चार गेंद में एक रन पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: संदीप शर्मा ने दिया दूसरा झटका

छठे ओवर में संदीप शर्मा ने हैदराबाद को दूसरा झटका दिया. अनमोलप्रीत सिंह पांच गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद ने 35 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया. अब ट्रेविस हेड के साथ नितीश कुमार रेड्डी क्रीज पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 35/1

5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 35 रन है. ट्रेविस हेड 16 गेंद में 16 रन पर हैं. वह अब तक 3 चौके लगा चुके हैं. उनके साथ में अनमोलप्रीत सिंह चार गेंद में पांच रन पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: अभिषेक शर्मा आउट

आवेश खान ने 5वें ओवर की पहली गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका दिया. अभिषेक शर्मा 10 गेंद में एक छक्के के साथ 12 रन बनाकर आउट हुए. लेग साइड बाउंड्री पर ध्रुव जुरेल ने उनका कैच लपका. हैदराबाद ने 25 रनों पर पहला विकेट गंवाया.

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 21/0

3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 21 रन है. ट्रेविस हेड 12 गेंद में 12 रन पर हैं. वहीं अभिषेक शर्मा छह गेंद में 9 रन पर हैं. पिच स्पिनर्स के लिए मददगार लग रही है. 

SRH vs RR Live Score: अभिषेक शर्मा ने जड़ा छक्का, स्कोर 14/0

सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरा ओवर किया. अश्विन पर अभिषेक शर्मा ने सामने की तरफ शानदार छक्का लगाया. हालांकि, ओवर में सिर्फ आठ रन ही आए. 2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 14 रन है. 

SRH vs RR Live Score: पहले ओवर में आए सिर्फ 6 रन

ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर ट्रेविस हेड ने चौका लगाया. हालांकि, उसके बाद पांच गेंद में सिर्फ दो रन ही बने. एक ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 6 रन है. 

इनमें से चुना जाएगा इम्पैक्ट प्लेयर

सनराइजर्स हैदराबाद के सुपर सब- उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, एडेन मार्करम, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकट

इनमें से चुना जाएगा इम्पैक्ट प्लेयर

राजस्थान रॉयल्स के सुपर सब- जोस बटलर, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, तनुश कोटियन

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को यानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद ने जीता टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. टॉस जीतने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हम पहले बैटिंग करेंगे, क्योंकि यह हमारा मज़बूत पक्ष है. हमने पहले बैटिंग करके कई मैच जीते हैं. विकेट काफी अच्छा दिख रहा है. 

बैकग्राउंड

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन पहली बार इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी. इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. 


टॉप 4 से बाहर हो चुकी है हैदराबाद


सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने पिछले दो मुकाबले हारी है. साथ ही वो टॉप चार से भी बाहर हो गई है. ऐसे में आज पैट कमिंस की टीम अपने होम ग्राउंड पर हर हाल में जीत की कोशिश करेगी. हैदराबाद ने इस सीजन 9 मैचों में से पांच मुकाबले जीते हैं. प्वाइंट्स टेबल में पैट कमिंस की टीम पांचवें नंबर पर है. 


टॉप पर है राजस्थान रॉयल्स 


इस सीजन संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स अलग ही लय में दिखी है. प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान टॉप पर है. राजस्थान ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान आठ मैचों में जीत दर्ज की है. अगर आज राजस्थान की टीम हार भी जाती है तब भी वो शीर्ष पर ही रहेगी. 


हैदराबाद और राजस्थान के बीच हेड टू हेड में कांटे की टक्कर 


राजस्थान और हैदराबाद के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमें अब तक 18 बार भिड़ी हैं. इस दौरान 9 मैच सनराइजर्स ने जीते हैं तो 9 ही मैच रॉयल्स ने भी जीते हैं. 


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन. 
इम्पैक्ट प्लेयर- मयंक मारकंडे


राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-  यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल. 
इम्पैक्ट प्लेयर- रोवमैन पॉवेल

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.