SRH vs MI: हैदराबाद में आया रोहित शर्मा का तूफान, SRH फिर ढेर; मुंबई की लगातार चौथी जीत

SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में MI ने शानदार जीत दर्ज की है. मुंबई की ये लगातार चौथी जीत है. इस जीत के साथ MI प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है.

साक्षी गुप्ता Last Updated: 23 Apr 2025 10:56 PM

बैकग्राउंड

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Live: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला आज बुधवार, 23 अप्रैल को होने जा रहा है. इस मैच में...More

SRH vs MI Live Score: मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद पर शानदार जीत दर्ज की है. मुंबई की ये लगातार चौथी जीत है. इस जीत के साथ MI प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है. इस मैच में रोहित शर्मा ने 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 143 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने 15.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया. मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी जीत है. टीम अब 9 मैचों में 5 मुकाबले जीत चुकी है. MI ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है.