SRH vs MI: हैदराबाद में आया रोहित शर्मा का तूफान, SRH फिर ढेर; मुंबई की लगातार चौथी जीत
SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में MI ने शानदार जीत दर्ज की है. मुंबई की ये लगातार चौथी जीत है. इस जीत के साथ MI प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है.
बैकग्राउंड
Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Live: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला आज बुधवार, 23 अप्रैल को होने जा रहा है. इस मैच में...More
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद पर शानदार जीत दर्ज की है. मुंबई की ये लगातार चौथी जीत है. इस जीत के साथ MI प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है. इस मैच में रोहित शर्मा ने 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 143 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने 15.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया. मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी जीत है. टीम अब 9 मैचों में 5 मुकाबले जीत चुकी है. MI ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है.
हैदराबाद के लिए 15 वां ओवर मलिंगा लेकर आए और उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा को आउट कर दिया. रोहित शर्मा ने 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस इस समय मजबूत स्थिति में है.
हैदराबाद के खिलाफ रोहित शर्मा धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित 44 गेंदों में 69 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों में 19 रन बना चुके हैं. मुंबई का स्कोर 14 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 121 रन हो गया है.
मुंबई का स्कोर 13 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 106 रन हो गया है. रोहित शर्मा 39 गेंदों में 55 रन पर और सूर्यकुमार यादव 12 गेंदों में 18 रन पर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 12वां ओवर लेकर आए जीशान अंसारी पर रोहित और सूर्या ने 15 रन बटोरे. इसी के साथ MI का 12 ओवर में स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 100 रन हो गया है.
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. मुंबई इंडियंस का 11 ओवर में स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 85 रन हो गया है.
मुंबई इंडियंस का 10वें ओवर में दूसरा विकेट गिरा. हैदराबाद को दूसरी सफलता पहली बार आईपीएल खेल रहे खिलाड़ी जीशान अंसारी ने दिलाई. मुंबई शुरुआती 10 ओवर में 79 रन बना चुकी है. अब आखिरी 10 ओवर में मुंबई को केवल 65 रन बनाने हैं.
मुंबई इंडियंस 9 ओवर में 76 रन बना चुकी है. रोहित शर्मा 28 गेंदों में 43 रन पर खेल रहे हैं और उनके साथ क्रीज पर विलियम जैक्स खड़ें है, जो कि 18 गेंदों में 22 रन पर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस तेजी के साथ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. मुंबई ने 8 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 24 गेंदों में 37 रन और विलियम जैक्स 16 गेंदों में 21 रन पर खेल रहे हैं.
हर्षल पटेल हैदराबाद के लिए सातवां ओवर लेकर आए. इस ओवर में हर्षल ने केवल चार ही रन दिए. अपने पिछले ओवर में भी हर्षल ने मात्र दो रन दिए थे. मुंबई का 7 ओवर में स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 60 रन हो गया है.
पावरप्ले में मुंबई इंडियंस ने एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बना दिए हैं. विलियम जैक्स 12 गेंदों में 18 रन पर और रोहित शर्मा 16 गेंदों में 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
हैदराबाद के लिए पांचवां ओवर हर्षल पटेल लेकर आए. 5वें ओवर में मुंबई को केवल 2 रन मिले. रोहित शर्मा 15 गेंदों में 26 रन पर और विलियम जैक्स 7 गेंदों में 8 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
हैदराबाद के लिए चौथा ओवर जयदेव उनादकट लेकर आए. इस ओवर में 13 रन आए, जिसमें रोहित शर्मा ने एक छक्का और एक चौका मारा. रोहित शर्मा 11 गेंदों में 25 रन और विलियम जैक्स 5 गेंदों में 7 रन पर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा ने तीसरे ओवर में दो चौके लगाए. इसके साथ ही मुंबई का स्कोर तीन ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 30 रन हो गया है. विलियम जैक्स भी रोहित के साथ क्रीज पर मौजूद हैं. विलियम जैक्स ने भी इस ओवर में एक छक्का लगाया. हैदराबाद के लिए तीसरा ओवर पैट कमिंस ने डाला. तीसरे ओवर में 15 रन आए.
दूसरे ओवर में 13 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिर गया है. रियान रिकल्टन आठ गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. जयदेव उनादकट ने उन्हें पवेलियन भेजा.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने पहला ओवर किया. इस ओवर में आठ रन आए. रियान रिकल्टन पांच गेंद में एक चौके के साथ सात रन पर हैं. रोहित शर्मा एक गेंद में एक रन पर हैं.
हैदराबाद ने मुंबई के आगे 144 रनों का लक्ष्य रखा है. आखिरी ओवर में अभिनव मनोहर का विकेट गिरा. अभिनव 37 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद की पारी 8 विकेट के नुकसान पर 143 रनों पर सिमट गई.
जसप्रीत बुमराह 19वां ओवर लेकर आए. इस ओवर में हेनरिक क्लासेन का विकेट गिरा. क्लासेन 44 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन हो गया है.
कप्तान हार्दिक पांड्या मुंबई के लिए 18वां ओवर लेकर आए. इस ओवर में एक छक्का और एक चौके के साथ 13 रन आए. 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 123 रन हो गया है. क्लासेन 41 गेंदों में 63 रन और अभिनव 31 गेंदों में 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर हैदराबाद की पारी को बखूबी संभाल रहे हैं. 17वां ओवर लेकर आए बुमराह पर दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक चौका मारा. 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 110 रन हो गया है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 16 ओवर में पांच विकेट खोकर 99 रन बना चुकी है. हेनरिक क्लासेन 38 गेंदों में 57 रन पर खेल रहे हैं. दूसरे सिरे पर अभिनव मनोहर 22 गेंदों में 15 रनों पर खेलते हुए क्लासेन का साथ निभा रहे हैं.
हेनरिक क्लासेन ने 35 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. ये क्लासेन का इस सीजन का पहला अर्धशतक है. क्लासेन हैदराबाद की पारी को अकेले एक सिरे पर खड़े होकर संभाल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद 14 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 81 रन बना चुकी है. मिशेल सेंटनर के 14वें ओवर में केवल चार रन आए. क्लासेन 32 गेंदों में 45 रन और अभिनव 16 गेंदों में 10 रन पर खेल रहे हैं.
हार्दिक पांड्या ने मिडिल ओवर में जसप्रीत बुमराह को लगाया. बुमराह 13वां ओवर लेकर आए. इस ओवर में 8 रन आए. 13वें ओवर में अभिनव मनोहर ने एक छक्का लगाया. हैदराबाद का स्कोर 13 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 77 रन हो गया है.
मुंबई के लिए 12वां ओवर मिशेल सेंटनर लेकर आए. इस ओवर में केवल एक रन आया. क्लासेन 29 गेंदों में 42 रन पर और अभिनव मनोहर 7 गेंदों में 1 रन पर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को हेनरिक क्लासेन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से संभाल रहे हैं. क्लासेन ने हार्दिक पांड्या के ओवर में 15 रन मारे. इस वक्त हेनरिक क्लासेन 28 गेंदों में 41 रन पर खेल रहे हैं और वे इस सीजन का अपना बेस्ट स्कोर बना चुके हैं. 11 ओवर के बार हैदराबाद का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 68 रन हो गया है.
हेनरिक क्लासेन हैदराबाद की पारी को संभाल रहे हैं. 10वें ओवर में क्लासेन ने एक छक्का और दो चौके मारे. विग्नेश पुथुर के 10वें ओवर में 15 रन आए. 10 ओवर बाद हैदराबाद का स्कोर पांच विकेट खोकर 52 रन हो गया है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 ओवर में 37 रन बनाए हैं और उनकी आधी टीम आउट होकर पवेलियन में बैठी है. इस वक्त हेनरिक क्लासेन 16 गेंदों में 11 रन और अभिनव मनोहर 2 गेंदों में 1 रन पर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की आधी टीम 50 रनों के भीतर ही पवेलियन लौट चुकी है. कप्तान हार्दिक पांड्या 9वां ओवर लेकर आए और अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही अनिकेत वर्मा को आउट कर दिया. अनिकेत 14 गेंदों में 12 रन ही बना सके.
हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा हैदराबाद की पारी संभाल रहे हैं. आठ ओवर में हैदराबाद की टीम 35 रन बना चुकी है. क्लासेन 15 गेंदों में 10 रन और अनिकेत वर्मा 12 गेंदों में 12 रन पर खेल रहे हैं.
मुंबई के लिए सातवां ओवर दीपक चाहर ने डाला. हैदराबाद की पारी को हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा संभालने की कोशिश कर रहे हैं. इस ओवर में क्लासेन ने एक चौका मारा. क्लासेन 12 गेंदों में 7 रन और अनिकेत वर्मा 8 गेंदों में 10 रन पर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के पावरप्ले में ही चार विकेट गिर गए हैं. छह ओवर में हैदराबाद की टीम 24 रन ही बना सकी, जो कि इस सीजन का पावरप्ले में बना सबसे कम स्कोर है. इस वक्त हेनरिक क्लासेन 8 गेंदों में 2 रन और अनिकेत वर्मा 7 गेंदों में 9 रन पर खेल रहे हैं.
हैदराबाद के खिलाड़ी एक के बाद एक पवेलियन लौट रहे हैं. दीपक चाहर मुंबई के लिए पांचवां ओवर लेकर आए और नितीश कुमार रेड्डी का विकेट ले गए. हैदराबाद के खिलाड़ी एक के बाद एक पवेलियन लौट रहे हैं. दीपक चाहर मुंबई के लिए पांचवां ओवर लेकर आए और नितीश कुमार रेड्डी का विकेट ले गए. इस वक्त हेनरिक क्लासेन 6 गेंदों में 1 रन और अनिकेत वर्मा तीन गेंदों में 1 रन पर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट भी गिर गया है. चौथे ओवर की पहली गेंद पर नितीश कुमार रेड्डी 6 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए. नितीश की विकेट के साथ दीपक चाहर को दूसरी सफलता मिली.
मुबंई के लिए तीसरा ओवर दीपक चाहर डालने आए. इस ओवर में मुंबई को ईशान किशन की विकेट मिली. इस वक्त अभिषेक शर्मा 6 गेंदों में 8 रन और नितीश कुमार रेड्डी 5 गेंदों में 2 रन पर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिर गया है. ट्रेविस हेड के बाद ईशान किशन भी पवेलियन लौट चुके हैं. ईशान किशन ने चार गेंदों में एक रन बनाया. दीपक चाहर ने मुंबई के लिए दूसरा विकेट लिया.
मुंबई इंडियंस के लिए दूसरा ओवर ट्रेंट बोल्ट डालने आए. अपने ओवर की दूसरी गेंद पर ही बोल्ट ने ट्रेविस हेड को आउट कर दिया. हेड चार गेंदों में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए. दीपर चाहर ने मुंबई इंडियंस के लिए पहला ओवर डाला. SRH ने पहले ओवर में बिना कोई विकेट खोए 2 रन बनाए.
रयान रिकेलटन (विकेट कीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर.
इनमें से एक होगा इम्पैक्ट प्लेयर- रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा.
इनमें से एक होगा इम्पैक्ट प्लेयर- अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत लिया है. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पैट कमिंस की हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करेगी. मोहम्मद शमी हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में शामिल हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आज मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने जा रहा है. इस मैच का टॉस थोड़ी देर में होगा.
- हिंदी न्यूज़
- खेल
- आईपीएल
- SRH vs MI: हैदराबाद में आया रोहित शर्मा का तूफान, SRH फिर ढेर; मुंबई की लगातार चौथी जीत