SRH vs LSG Playing 11: IPL 2025 का मैच नंबर 7 आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. लखनऊ की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है.
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा विस्फोटक अंदाज में हैदराबाद पारी की शुरुआत करते हैं. लेकिन लखनऊ के लिए राहत भरी खबर ये हैं कि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज की वापसी हुई. आज हैदराबाद के खिलाफ आवेश खान लखनऊ की प्लेइंग 11 में शामिल हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग 11
एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति
सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में टॉप पर है. उन्होंने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था, इसमें ईशान किशन ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. टीम का नेट रन रेट काफी बेहतर (+2.200) है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उसे पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था. हालांकि अंतिम समय तक लखनऊ ही जीतती हुई दिख रही थी लेकिन दिल्ली प्लेयर आशुतोष शर्मा ने पास पलट दिया था. लखनऊ अभी अंक तालिका में 7वें नंबर पर है.
हैदराबाद बनाम लखनऊ हेड टू हेड
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इससे पहले कुल 4 मैच खेले गए हैं, इनमें लखनऊ का पलड़ा भारी है. लखनऊ ने 3 मैच जीते हैं जबकि सिर्फ 1 मैच में हैदराबाद ने एलएसजी को हराया है. लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का सबसे बड़ा स्कोर 182 रन का है. लखनऊ ने हैदराबाद के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 185 रन का बनाया है.