Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में दो विकेट पर 202 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद को अब जीत के लिए 120 गेंदों में 203 रन बनाने होंगे. 


चेन्नई के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली. वहीं डेवोन कॉनवे ने 54 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए. दोनों ने 182 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. चेन्नई के लिए इस सीज़न में यह किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है.


शतक से चूके गायकवाड़


टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई को रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 17.5 ओवर में 182 रन जोड़े. हालांकि, गायकवाड़ शतक से चूक गए. वह 99 रनों पर पवेलियन लौटे. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले. 


इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी. हालांकि, वह ज्यादा देर बड़ी शॉट्स नहीं लगा सके और सात गेंदों में एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर आउट हुए. दूसरी तरफ डेवोन कॉनवे ने 8 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 85 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं रविंद्र जडेजा एक रन पर नाबाद लौटे. 


सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने अपने चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं भुवनेश्वर ने अपने चार ओवर में सिर्फ 22 रन दिए. हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इसके अलावा उमरान मलिक ने अपने चार ओवर में 48 रन दे दिए. 


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: क्या अगले सीज़न में CSK के लिए खेलते दिखेंगे एमएस धोनी? माही ने दिया ये जवाब


एक ओवर में 8 छक्के लगाने वाले इस बल्लेबाज़ की इंग्लैंड टीम में होगी वापसी, 2019 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच