Anrich Nortje On Umran Malik: उमरान मलिक की रफ़्तार आईपीएल में लगातर चर्चा का विषय बनी हुई है. कई दिग्गज उन्हें टीम इंडिया में शामिल करे की बात कर रहे हैं. वहीं, मोहम्मद शमी के बाद साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्टजे का मानना है कि उमरान मलिक को अभी अपनी विविधिता पर काम करना होगा. इसके अलावा उनका मानना है कि वो जरुर एक दिन टीम इंडिया में अपनी जगह बना पाएंगे. 


उनकी तेज़ बॉल पर लग रहे हैं शॉट 


उमरान मलिक को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो भविष्य में भारत के लिए खेलेंगे और उनकी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा भी होंगे. इसमें आप का लक भी काम करता है. लेकिन जो सबसे जरूरी बात है वो ये हैं कि हम किस तरह से गेंदबाज़ी कर रहे हैं. उनकी सबसे तेज़ गेंदों पर चौके लग रहे हैं. 


उन्होंने आगे कहा की इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप की रफ़्तार क्या है. रफ़्तार ही सब कुछ नहीं है.आप को कंट्रोल भी आना चाहिये. मुझे विश्वास है कि वो अपनी स्पीड के कंट्रोल को लेकर वर्क कर रहा होगा. 


मलिक को लेकर आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास अभी काफी ज्यादा अनुभवी लोग हैं. ऐसे में वो जरुर खुद में सुधार करेंगे. 


शमी ने भी कही थी यही बात 


उमरान मलिक को लेकर शमी ने भी यही बात कही थी. उन्होंने कहा था की रफ़्तार ही सब कुछ नहीं होता है. वो अभी टीम इंडिया के लिए तैयार नहीं है. उन्हें अपनी गेंदबाज़ी में और ज्यादा विविधता लानी होगी. 


यह भी पढ़ें: 


IPL पर फिर छाए मैच फिक्सिंग के बादल, CBI ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार


IPL 2022: पृथ्वी शॉ की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें अगले मैच में खेलेंगे या नहीं