IPL 2024: 22 मार्च को आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. वहीं 24 मार्च को 2 मैच खेले जाएंगे और उस दिन दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. KKR vs SRH मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा और दर्शकों के लिए एक अच्छी बात ये है कि शाहरुख खान भी मैच को देखने मैदान में मौजूद रहेंगे. बता दें कि शाहरुख खान KKR के सह-मालिक हैं.


किंग खान लेंगे धमाकेदार एंट्री


Pinkvilla की एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान 23 मार्च, 2024 को होए वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले मैच से पूर्व बहुत धमाकेदार एंट्री लेने वाले हैं. शाहरुख की मौजूदगी मैदान में मौजूद दर्शकों का रोमांच बढ़ा रही होगी और वो हर बार की तरह अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते हुए दिखाई देंगे. किंग खान इससे पहले भी KKR के होम गेम्स को देखने आते रहे हैं और इस बार भी ईडन गार्डन्स में बॉलीवुड के सुपरस्टार की मौजूदगी चार चांद लगा रही होगी.


गौतम गंभीर KKR में वापस आ चुके हैं


IPL 2024 से जुड़ा एक खास पहलू ये भी है कि KKR के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर टीम में मेंटर के तौर पर वापस आ चुके हैं. गंभीर की वापसी ने टीम के अंदर नई ऊर्जा भर दी है और उनकी रणनीतियां KKR को एक बार फिर ट्रॉफी उठाने में मददगार रह सकती हैं. कोलकाता 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहला मैच खेलेगी, और इसके अलावा अभी तक उनके केवल 2 अन्य मैचों का ऐलान किया गया है. उनका दूसरा मैच 29 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और तीसरा मैच 3 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा. लोकसभा चुनाव 2024 के कारण अभी तक अगले मैचों का ऐलान नहीं किया गया है. मगर उससे पहले कोलकाता जीत दर्ज करते हुए सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज में करना चाहेगी.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024 UNAVAILABLE PLAYERS: इस सीजन अब तक 13 खिलाड़ी बाहर, मुंबई ने 17 साल के अफ्रीकी गेंदबाज पर लगाया दांव