Indian Premier League 2023:आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में काफी गहमागहमी दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच देखने को मिली. इस मैच में विराट कोहली और नवीन उल के बीच मैच के दौरान हुई भिड़ंत के बाद गौतम गंभीर और कोहली के बीच में भी काफी बहस देखने को मिली.
इस घटना के बाद से नवीन उल हक को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है. जिसमें इससे पहले भी वह मैच के दौरान खिलाड़ियों से बहस करते हुए उलझ पड़े. इसमें एक नाम पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का भी शामिल है, जिनका नवीन को लेकर एक ट्वीट इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
साल 2020 में लंका प्रीमियर लीग के एक मुकाबले के दौरान नवीन उल हक की मोहम्मद आमिर से पहले लड़ाई हुई और उसके बाद वह शाहिद अफरीदी से भी मैच खत्म होने के बाद भिड़ गए थे. शाहिद अफरीदी ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि मैं युवा खिलाड़ियों को यह सलाह देना चाहता हूं कि आप खेल खेले लेकिन किसी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें. मेरे अफगानिस्तान टीम में भी कई दोस्त हैं और उनके साथ रिश्ते भी काफी अच्छे हैं. आपको अपने साथी खिलाड़ियों के साथ विपक्षी खिलाड़ियों को भी रिस्पेक्ट देनी चाहिए.
नवीन ने भी अफरीदी के ट्वीट पर जवाब देने में देर नहीं लगाई
शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट के बाद नवीन उल हक ने भी रिप्लाई देने में उस समय देर नहीं लगाई थी. नवीन ने ट्वीट करते हुए जवाब में लिखा कि मैं हमेशा सलाह लेने और रिस्पेक्ट देने के लिए तैयार हूं. क्रिकेट एक जैंटलमेन खेल है लेकिन जब कोई ऐसा कहे कि आप हमारे पैरों पर हैं वहीं रहेंगे तो वह सिर्फ मेरे बारे में नहीं बल्कि मेरे लोगों के बारे में भी बात कर रहा है.
यह भी पढ़ें...
RCB vs LSG: IPL के किस नियम के तहत कोहली-गंभीर पर लगा जुर्माना? पढ़ें कैसे तय होती है सजा