KL Rahul And Jadev Unadkat Injury Worries For Indian Team: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. टीम इंडिया को इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC का फाइनल मुकाबला खेलना है, जिसको लेकर 24 अप्रैल को टीम का एलान भी चयनकर्ताओं ने कर दिया. इस समय टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल का 16वां सीजन खेलने में व्यस्त हैं, जिसमें अब कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम इंडिया की परेशानी बढ़ते हुए देखने को मिल रही है.


भारतीय टीम को जहां ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के रूप में 2 बड़े झटके पहले ही लग चुके थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान आखिरी टेस्ट में श्रेयस भी बैक इंजरी की वजह से चोटिल होकर अब लंबे समय के लिए बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल में खेल रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव भी चोटिल होने की वजह से मुकाबले नहीं खेल रहे हैं.


अब केएल राहुल जो लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे वह आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के दौरान फील्डिंग के समय दाएं पैर में खिंचाव की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद वह सिर्फ बल्लेबाजी के लिए लौटे लेकिन वह भी जब उनकी टीम के 9 विकेट गिर चुके थे. राहुल की चोट ने जरूर टीम इंडिया की चिंता को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है, क्योंकि उन्हें WTC में विकेटकीपिंग की भी भूमिका दी जा सकती है.


नेट प्रैक्टिस के दौरान जयदेव उनादकट भी हुए चोटिल


WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी नेट्स में अभ्यास के दौरान अपना बायां कंधा चोटिल कर बैठे. अभी तक बीसीसीआई की तरफ से लोकेश राहुल और जयदेव उनादकट इन दोनों ही खिलाड़ियों की चोटों को लेकर किसी तरह का कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है.


 


यह भी पढ़ें...


Virat Kohli: पहले कुंबले...फिर गांगुली...अब अमित मिश्रा और गौतम गंभीर, सीनियर खिलाड़ियों से विवाद पर खूब ट्रोल हो रहे कोहली