Trent Boult Record Rajasthan Royals vs Delhi Capitals IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के 58वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. दिल्ली की जीत में मिचेल मार्श  और डेविड वॉर्नर का अहम योगदान रहा. इन दोनों खिलाड़ियों ने दमदार बैटिंग की. जबकि राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. बोल्ट आईपीएल मैच के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने जहीर खान को पीछे छोड़ दिया. 


आईपीएल मैच के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बोल्ट, संदीप शर्मा के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए. इन दोनों ही गेंदबाजों ने 13-13 विकेट लिए हैं. जबकि जहीर ने 12 विकेट लिए थे. इस मामले में भुवनेश्वर कुमार टॉप पर हैं. भुवनेश्वर ने 20 विकेट लिए हैं. जबकि प्रवीण कुमार ने 15 विकेट लिए हैं. बोल्ट को प्रवीण का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब तीन विकेट की जरूरत है. अगर वे आने वाले मैचों में यह कमाल कर लेते हैं तो बोल्ट दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. 


गौरतलब है कि बोल्ट का अब तक का आईपीएल करियर बेहतरीन रहा है. उन्होंने 73 मैचों में 86 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट लेकर 18 रन देना रहा है. उन्हें राजस्थान ने आईपीएल 2022 के लिए 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. वे इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा था. बोल्ट को मुंबई ने आईपीएल 2021 में 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. बोल्ट दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं.


यह भी पढ़ें : DC vs RR: सुरेश रैना को पीछे छोड़ इस मामले में आगे निकले वॉर्नर, धोनी का भी तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड


IPL: एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप 5 में सिर्फ एक भारतीय