Sanjiv Goenka on LSH Elimination Playoff सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2025 प्लेऑफ से बाहर हो गई है. अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी और फिर हेनरिक क्लासेन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत SRH को लखनऊ पर 6 विकेट से जीत मिली थी. लखनऊ 206 रन के टारगेट को भी बचा नहीं पाई. उसके अभी लीग स्टेज में 2 मैच बाकी हैं, जो उसे प्लेऑफ में ले जाने के लिए नाकाफी होंगे. अब संजीव गोयनका (LSG Owner Sanjiv Goenka) ने अपनी टीम के प्लेऑफ से बाहर होने पर प्रतिक्रिया दी है.

संजीव गोयनका ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश देते हुए लिखा, "सीजन का दूसरा चरण हमारे लिए कठिनाई भरा रहा, लेकिन इस दौरान बहुत कुछ हुआ जिससे हमारी हिम्मत बढ़ेगी. जुनून, प्रयास और सफलता के क्षण हमें आगे के लिए प्रोत्साहित करते हैं. अभी 2 मुकाबले बाकी हैं, चलिए गौरव के साथ खेलते हुए अच्छी यादों के साथ सीजन का समापन करते हैं."

6 मैचों में पांच हार

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 का दूसरा चरण वाकई में कठिनाई भरा रहा. LSG ने सीजन में पहले 6 मैचों में चार जीत दर्ज कर ली थीं, लेकिन उससे अगले 6 मैचों में उसे सिर्फ एक जीत मिल पाई. लखनऊ पिछले चारों मैच हार चुकी है और अभी उसे गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ एक-एक मैच खेलना है.

IPL इतिहास में LSG का प्लेऑफ रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स ने साल 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग में एंट्री ली थी. 2022 और 2023 में लखनऊ ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया, लेकिन दोनों बार उसे एलिमिनेटर मैच में हार मिली थी. पिछले दोनों सीजन से LSG अथक प्रयासों के बाद भी प्लेऑफ में जाने में नाकाम रही है. बताते चलें कि आईपीएल 2025 में लखनऊ टीम के कप्तान ऋषभ पंत बुरी तरह फेल हुए हैं, जिन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 135 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:

प्रीति जिंटा ने वैभव सूर्यवंशी के साथ वायरल फोटो पर जताई नाराजगी, कहा- 'आई एम सरप्राइज'