PBKS vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की किस्मत आईपीएल 2024 में बहुत खराब रही है. वो अब पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी टॉस हार गए हैं, जो 11 मैचों में 10वां मौका है जब उन्हें बैटिंग या बॉलिंग में से कोई एक चुनने का अवसर नहीं मिला है. रविवार को खेले गए पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में गायकवाड़ टॉस हार हाए थे, जिसमें चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला. बता दें कि गायकवाड़ ने आईपीएल 2024 में केवल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीता था, जिसमें उनकी टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.


CSK के कप्तान गायकवाड़ अभी तक सीजन में 11 में से 10 टॉस हार चुके हैं. 10 बार टॉस हारने के बाद चेन्नई ने 4 बार परिस्थितियों का फायदा उठाकर जीत भी दर्ज की है. ये भी हैरान कर देने वाला तथ्य है कि गायकवाड़ अब IPL 2024 में लगातार छठा टॉस हार गए हैं. खैर ऋतुराज गायकवाड़ चाहे लगातार टॉस हार रहे हों, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर उनका प्रदर्शन प्रत्येक मैच के साथ बेहतर होता जा रहा है. गायकवाड़, रविवार को पंजाब के खिलाफ मैच से पूर्व IPL 2024 में 509 रन बना चुके हैं.


किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा बार टॉस हारने का रिकॉर्ड संजू सैमसन के नाम है. सैमसन 2022 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहते हुए 13 बार टॉस हारे थे. वहीं 2012 में एमएस धोनी ने 12 बार टॉस हारा था. अब गायकवाड़ भी इस सूची में टॉप पर आने के करीब आते जा रहे हैं. वो सीजन में 10 टॉस हार चुके हैं और इसके बाद लीग स्टेज में CSK के 3 मैच बाकी हैं. इसलिए सबसे ज्यादा टॉस हारने के मामले में गायकवाड़, संजू सैमसन के शर्मनाक रिकॉर्ड के बराबर आ सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


PSL VS IPL: 2025 में टकराव! विदेशी खिलाड़ियों के लिए बढ़ी मुसीबत, PCB ने उठाया ये कदम!