IPL RR vs MI Highlights: 13 साल बाद मुंबई ने राजस्थान को उसके ही घर में दी मात, कर्ण शर्मा-बोल्ट-बुमराह के आगे RR ने टेके घुटने

IPL 2025 RR vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को जयपुर में 13 साल बाद हराया है. इस सीजन में मुंबई की यह लगातार छठी जीत है. मुंबई इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है.

साक्षी गुप्ता Last Updated: 01 May 2025 11:16 PM

बैकग्राउंड

RR vs MI Live Match: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच जयपुर के स्वामी मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30...More

RR vs MI Full Highlights: मुंबई ने राजस्थान को 100 रनों से दी मात

कर्ण शर्मा-ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की धाकड़ गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हरा दिया. मुंबई ने जयपुर में 13 साल बाद राजस्थान को हराया है. कर्ण शर्मा ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट ने 2.1 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए. जिसकी बदौलत मुंबई ने राजस्थान को 16.1 ओवरों में 117 रन पर ऑलआउट कर दिया. राजस्थान की तरफ से गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. इससे पहले रियान रिकल्टन के 61, रोहित शर्मा के 53, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की 48-48 रनों की पारी की बदौलत मुंबई ने राजस्थान को 218 रनों का लक्ष्य दिया था. राजस्थान की तरफ से महीश तीक्षणा और रियान पराग को एक-एक सफलता मिली. मुंबई की यह 11 मैचों में 7वीं जीत है. मुंबई इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है.