IPL Players Battle: इंडियन प्रीमियर लीग में आज शाम राजस्थान (RR) और कोलकाता (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद कड़ा होने की उम्मीद है, क्योंकि राजस्थान और कोलकाता में कई धाकड़ खिलाड़ी हैं. विस्फोटक ओपनर जोस बटलर राजस्थान की ताकत हैं, तो कोलकाता के आंद्रे रसेल अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से तूफान मचा सकते हैं. इस मैच में कई बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. देख लेते हैं कि किन खिलाड़ियों के बीच आपसी जंग होगी.


जोस बटलर vs उमेश यादव


राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज जोश बटलर इस समय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. बटलर के बल्ले से अब तक 272 रन निकल चुके हैं. दूसरी तरफ कोलकाता के गेंदबाज उमेश यादव काफी खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं. अब तक में इस सीजन में 10 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं. उमेश के सामने बटलर को रोकने की कड़ी चुनौती होगी. दोनों खिलाड़ी मैच के शुरुआत में एक दूसरे के सामने होंगे.  


आंद्रे रसेल vs ट्रेंट बोल्ट


कोलकाता के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अब तक कुछ मुकाबलों में अपनी तूफानी पारी से विपक्षी टीम को धराशाई कर चुके हैं. रसेल आखिरी ओवर्स में आकर तूफानी खेल दिखाते हैं. ट्रेंट बोल्ट राजस्थान की तरफ से डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही खिलाड़ी जबरदस्त हैं. 


श्रेयस अय्यर vs युजवेंद्र चहल


कोलकाता की कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला अब तक इस सीजन में कुछ खास नहीं कर सका है, लेकिन इस मैच में वे बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रहे होंगे. दूसरी तरफ राजस्थान के सीनियर गेंदबाज युज़वेंद्र चहल अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 12 विकेट ले चुके हैं. मिडिल ओवर्स में श्रेयस अय्यर और चहल के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है. 


यह भी पढ़ेंः


IPL 2022 Purple Cap: सबसे ज्यादा विकेट चटकाकर ये गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे, यहां देखें लिस्ट


IPL 2022 Orange Cap: इस धाकड़ बल्लेबाज का ऑरेंज कैप पर कब्जा, ये खिलाड़ी भी कर रहे रनों की बारिश