IPL 2022: आईपीएल के पिछले सीजन में शानदार बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले रुतुराज गायकवाड़ पर सभी की नजरें इस बार भी टिकी हैं. चेन्नई के युवा खिलाड़ी गायकवाड़ शुरुआती 5 मैचों में पूरी तरह फ्लॉप नजर आए और इसका खामियाजा टीम को भी भुगतना पड़ा. सोशल मीडिया पर गायकवाड़ को खूब ट्रोल किया गया और उनकी खराब फॉर्म की आलोचना की गई. चेन्नई की टीम ने उन्हें भरपूर मौके दिए और यही वजह रही कि गुजरात के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिली. इससे चेन्नई के फैंस खुश नजर आए. 


गुजरात के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ ने बढ़िया शुरुआत की और 48 गेंदों में 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले. उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 169 रन बनाए थे. लेकिन इसके बावजूद चेन्नई को गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. गायकवाड़ की पारी चेन्नई को जीत नहीं दिला सकी. लेकिन इस युवा बल्लेबाज का फॉर्म में वापस आना चेन्नई के लिए अच्छा संकेत है. देखने वाली बात होगी कि आगे गायकवाड़ कैसा प्रदर्शन करेंगे.


शुरुआती पांच मैचों में गायकवाड़ रहे थे फ्लॉप


रुतुराज गायकवाड़ का सफर आईपीएल 2022 में अच्छा नहीं रहा और वे लगातार कई मैचों में फ्लॉप रहे. कुछ मुकाबलों में तो वे अपना खाता तक नहीं खोल पाए. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सीजन के शुरुआती पांच मुकाबलों में गायकवाड़ के बल्ले से सिर्फ 35 रन निकले थे. उनसे टीम को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने फैंस को निराश किया है. अब तक 5 मुकाबले हारने के बाद चेन्नई के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है. देखने वाली बात होगी कि आगे के मुकाबलों में गायकवाड़ किस तरह का प्रदर्शन करेंगे और चेन्नई कहां तक पहुंचेगी. 


यह भी पढ़ेंः


GT vs CSK: चेन्नई की खराब फॉर्म जारी, गुजरात के खिलाफ हार के बाद यह बोले कप्तान रविंद्र जडेजा


Watch: चेन्नई के खिलाफ राशिद खान का जबरदस्त छक्का देखकर हर कोई हैरान, वीडियो वायरल