Trent Boult Record Rajasthan Royals IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर मैच खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए. इस दौरान ट्रेंट बोल्ड ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. बोल्ट आईपीएल मैचों के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वे ऐसा करने वाले पहले विदेशी गेंदबाज हैं. बोल्ट ने आईपीएल मैचों के पहले ओवर में 15 विकेट लिए हैं. 


राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. इस दौरान ओपनर खिलाड़ी जोस बटलर ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए. बटलर ने इस पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए. गुजरात की टीम इसके जवाब में बैटिंग कर रही है. गुजरात की बैटिंग के दौरान बोल्ट ने ऋद्धिमान साहा को जीरो पर आउट कर दिया. इस विकेट के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.


ट्रेंट बोल्ड आईपीएल मैचों के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में जहीर खान और संदीप शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. जहीर ने 12 और संदीप ने 13 विकेट लिए हैं. जबकि बोल्ट ने आईपीएल मैचों के पहले ओवर में 15 विकेट लिए हैं. वे प्रवीण कुमार के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. इस मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पहले स्थान पर हैं. भुवी ने 20 विकेट लिए हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: जोस बटलर ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, कोहली-गेल और वॉर्नर जैसे दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल


IPL 2022: ऋषभ पंत के सपोर्ट में आए सौरव गांगुली, धोनी से तुलना को लेकर कही यह बात