आईपीएल 15 में गुरुवार को गुजरात टाइटन्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. इस मैच में दोनों ही टीमों की निगाह टॉप पर पहुंचने पर होगी. दोनों ही टीम ने अभी तक तीन-तीन मैच जीतें हैं. ये मैच डॉ. डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. तो आइये जानते हैं कि इस मैच में राजस्थान और गुजरात किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है" 

राजस्थान जिम्मी नीशाम को दे सकती है मौका 

राजस्थान के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत एक आलराउंडर की है. जो राजस्थान की टीम के पास नहीं है. .ऐसे में टीम में जिम्मी नीशामको मौका मिल सकता है 

संभावित XI: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान विकेट कीपर) , शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जिमी नीशम, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा.

गुजरात के मिडिल आर्डर को लेनी होगी जिम्मेदारी 

गुजरात ने अभी तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. लकिन टीम का मिडिल आर्डर अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर पाया है. जिस वजह से टीम को संघर्ष करना पड़ा है. हालांकि इस मैच में गुजरात टीम की कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेगी. 

मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, दर्शन नालकंडे , लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी.

पिच रिपोर्ट 

ये मैच डॉ. डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद मिलती है. लेकिन ओस की वजह से टीम यहां टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करना चाहेगी.

राजस्थान हैं मजबूत 

गुजरात का मिडिल आर्डर गुजरात की तुलना में कमजोर है. ये मैच गुजरात के बॉलर और राजस्थान के बल्लेबाजों के बीच होगा. 

यह भी पढ़ें..

डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग

Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना