RR vs CSK: राजस्थान ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हराया, राणा के बाद हसरंगा ने दिखाया कमाल

RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 11वें मैच में 6 रनों से हरा दिया. राजस्थान के लिए नीतीश राणा और वानिंदु हसरंगा ने कमाल का प्रदर्शन किया.

एबीपी लाइव Last Updated: 30 Mar 2025 11:33 PM

बैकग्राउंड

RR vs CSK Score Live Updates: आईपीएल 2025 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. रियान पराग की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ने...More

RR vs CSK: राजस्थान ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मैच में 6 रनों से हरा दिया. उसके लिए नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा और संदीप शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. राजस्थान ने चेन्नई को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में सीएसके 176 रन ही बना सकी.


राजस्थान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली. हालांकि वे जीत नहीं दिला सके. गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 63 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी ने 23 रनों का योगदान दिया. शिवम दुबे 18 रन बनाकर आउट हुए. महेंद्र सिंह धोनी 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जडेजा 32 रन बनाकर नाबाद रहे.


राजस्थान के लिए हसरंगा ने 4 विकेट झटके.


राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए. इस दौरान नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. कप्तान रियान पराग ने 37 रनों का योगदान दिया. संजू सैमसन ने 20 रन बनाए. शिमरोन हेटमायर 19 रन बनाकर आउट हुए.


इस दौरान चेन्नई के लिए खलील अहमद, नूर अहमद और महीशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए. जडेजा और अश्विन को 1-1 विकेट मिला.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.