RCB vs LSG Probable Playing XI: आईपीएल 2024 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए दोनों टीमें सीज़न की दूसरी जीत तलाश करना चाहेंगी. लखनऊ ने अब तक दो मैच खेल लिए हैं, जिसमें एक गंवाया है, जबकि तीन मुकाबले खेल चुकी बेंगलुरु की टीम ने 2 में हार का सामना किया है. ऐसे में क्या अपने अगले मैच के लिए दोनों टीमों प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पसंद करेंगी? तो आइए जानते हैं क्या हो सकती है दोनों की प्लेइंग इलेवन. 


लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रनों से जीत दर्ज की थी. लेकिन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 7 विकेट से गंवाया था. ऐसे में लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर कुछ कहना ठीक नहीं होगा, लेकिन आरसीबी ज़रूर जीत के लिए टीम कॉम्बीनेशन बदलना चाहेगी. 


आरसीबी में हो सकते हैं यह बदलाव 


खराब बॉलिंग से परेशान आरसीबी टीम में सबसे पहला बदलाव तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ के रूप में कर सकती है. जोसेफ ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसे में जोसेफ को लॉकी फर्ग्यूसन रिप्लेस कर सकते हैं. इसके अलावा रजत पाटीदार को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. पाटीदार की जगह ऑलराउंडर महिपाल लोमरोर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. वहीं पिछले मैच में शानदार बॉलिंग का मुज़ाहिरा पेश करने वाले विजयकुमार वैशाख को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. 


लखनऊ में हो सकता है यह बदलाव


लखनऊ के पास सबसे बड़ी दिक्कत नियमित कप्तान केएल राहुल की है. पंजाब के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में राहुल ने कप्तानी नहीं की थी. उनकी जगह निकोलस पूरन ने कमान संभाली थी. राहुल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल आज किस क्षमता में खेलते हैं. अगर राहुल टीम का हिस्सा नहीं होते हैं, तो दीपक हुड्डा को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है. 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन


विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.


इम्पैक्ट प्लेयर- विजयकुमार वैशाख.


लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन 


क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल/दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ.


इम्पैक्ट प्लेयर- नवीन उल हक. 


 


ये भी पढे़ं...


IPL 2024 Points Table: राजस्थान ने किया टॉप, हार के बाद किस नंबर पर मुंबई? जानें प्वाइंट्स टेबल का ताज़ा अपडेट