MI vs RCB: टॉस हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 196 रन बना दिए हैं. वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में MI को जीतने के लिए 197 रन बनाने होंगे. RCB ने विराट कोहली और डेब्यूडेंट विल जैक्स का विकेट जल्दी गंवा दिया था, जिससे टीम ने 23 रन पर ही 2 अहम विकेट गंवा दिए थे. मगर उसके बाद कप्तान फैफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार के बीच 82 रन की शानदार साझेदारी हुई. डुप्लेसिस ने RCB के लिए सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. उन्होंने इस तूफानी पारी में 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए. वहीं पाटीदार ने 3 चौके और 4 छक्कों से सुसज्जित 26 गेंद की पारी में 50 रन बनाए. अंतिम ओवरों में दिनेश कार्तिक ने भी 53 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को 190 रन के स्कोर के पार पहुंचाया.


आखिरी 5 ओवर में RCB के बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बटोरे. 15वें ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 130 रन था. हालांकि 16वें ओवर में 19 रन आए, लेकिन उससे अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने टिम डेविड और महिपाल लोमरोर को लगातार गेंदों पर चलता किया. इस बीच बुमराह को 2 बार हैट्रिक का चांस मिला, लेकिन वो दोनों बार असफल रहे. वहीं अंतिम ओवर में 19 रन आए, जिससे RCB ने अपनी पारी 196 रन के स्कोर पर समाप्त की.


जसप्रीत बुमराह का पंजा गया बेकार


RCB के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह ने जमकर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर कहर ढाया. उन्होंने अपने 4 ओवर में मात्र 21 देकर 5 विकेट लिए. इसी के साथ आईपीएल के मौजूदा सीजन में बुमराह ने 10 विकेट पूरे कर लिए हैं और वो पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने विराट कोहली समेत 5 खिलाड़ियों को आउट किया. बुमराह समेत मुंबई इंडियंस ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. पीयूष चावला की जगह आए श्रेयस गोपाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट चटकाया. गेराल्ड कोएटजी और आकाश मधवाल ने भी 1-1 विकेट लिया, लेकिन दोनों की जमकर कुटाई भी हुई.


यह भी पढ़ें:


VIRAT KOHLI: 'सोचा नहीं था कि...,' रोहित संग विराट की यादें, यूं बयां की 15 साल की दास्तां