Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore Playing 11: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 54वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले गेंदबाजी करेगी. हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं. सीन एबॉट और श्रेयस गोपाल आज टीम का हिस्सा नहीं हैं. 


हैदराबाद ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें पांच में जीत और पांच में हार का सामना किया है. वहीं, बैंगलोर 11 मुकाबलों में छह में जीत और पांच में असफल रही हैं. आरसीबी ने अपनी अंतिम एकादश को कोई बदलाव नहीं किया. हैदराबाद की टीम ने दो बदलाव करते हुए जगदीश सुचित और फजलहक फारूकी को मौका दिया है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीज़न में अब तक 11 मैच खेले हैं. इस दौरान उसको सिर्फ 6 मैचों में ही जीत मिली है. फाफ डू प्लेसिस की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस सीज़न में अब तक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान केन विलियमसन की टीम को 5 मैचों में जीत मिली है. प्वाइंट्स टेबल में यह टीम छठे नंबर पर है. 


सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक. 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड. 


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: उमरान मलिक की स्पीड के फैन हो गए पीटरसन, बोले- भारतीय चयनकर्ता होता तो टेस्ट टीम में शामिल कर लेता


Watch: चहल ने अपने आइकॉनिक पोज को बना दिया डांस स्टेप, देखें 'बल्ले नी बल्ले' पर स्पिनर की बटलर के साथ मजेदार जुगलबंदी