Rohit Sharma Video Call DC vs MI IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के अपने तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. उसने 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. मुंबई को इससे पहले लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की रोमांचक जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका सजदेह से वीडियो कॉल के जरिए बात की. रोहित और रितिका की वीडियो का एक छोटा हिस्सा मुंबई ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है. इस पर फैंस ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं. रोहित और रितिका की वीडियो कॉल से पहले आईपीएल के ट्विटर हैंडल पर और भी दिलचस्प वीडियो शेयर किए गए.


मुंबई को लगातार दो मैचों में हार के बाद रोमांचक जीत मिली. इस जीत के बाद कप्तान रोहित ने वाइफ रितिका से वीडियो कॉल के जरिए बात की. रोहित ने कॉल के दौरान रितिका को मजाकिया अंदाज में यह भी बताया कि वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है. इस पर रितिका हंसने लगीं. रोहित के इस वीडियो पर फैंस ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं. एक फैन ने लिखा, 'हम तब तक नहीं सोएंगे जब पूरी वीडियो नहीं डालोगे'. इस पर मुंबई इंडियंस के एडमिन ने जवाब दिया, 'सब्र करो'.






बता दें कि मुंबई को अपने पहले मैच में बैंगलोर के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से हराया. मुंबई ने आईपीएल 2023 के अपने तीसरे मैच में दिल्ली पर जीत दर्ज की. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर आईपीएल 25वीं पारी में अर्धशतक लगाया. इस हाफसेंचुरी के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा.






अपडेट जारी है...


यह भी पढ़ें : DC vs MI: मुंबई को 20वें ओवर में 5 रनों की थी जरूरत, पढ़ें आखिरी गेंद तक का रोमांचक किस्सा