MI vs RCB IPL 2025: मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा पर बड़ा अपडेट मिला है. रोहित आईपीएल 2025 में मुंबई के पिछले मैच में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. रोहित को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आराम दिया गया था. अब टीम का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. रोहित इस मैच में खेल सकते हैं. मुंबई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने रोहित के मामले पर अपडेट दिया है.

रोहित शर्मा के मामले पर अहम अपडेट मिला है. पत्रकार देवेंद्र पांडे ने एक्स पर इसको लेकर जानकारी दी है. रोहित के मामले पर मुंबई इंडियंस के हेड कोच जयवर्धने ने कहा, ''रोहित अच्छी कंडीशन में लग रहे हैं. वे आज (प्रैक्टिस में) बैटिंग भी करेंगे.'' रोहित लखनऊ के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. वे प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. रोहित के घुटने में चोट लगी थी. लेकिन वे अब आरसीबी के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं. मुंबई और आरसीबी का सोमवार को सामना होगा. 

रोहित की वापसी से प्लेइंग इलेवन से कौन होगा बाहर -

मुंबई की प्लेइंग इलेवन में अगर रोहित की वापसी हुई तो एक खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है. मुंबई राज बावा या विल जैक्स को ब्रेक दे सकती है. विल जैक्स ने इस सीजन में अभी तक तीन मैच खेले हैं. लेकिन वे इस दौरान कुछ खास नहीं कर पाए हैं. जैक्स लखनऊ के खिलाफ भी महज 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि अभी तक रोहित या टीम की प्लेइंग इलेवन के मामले पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

रोहित के लिए अब तक कैसा रहा आईपीएल 2025 -

रोहित शर्मा का आईपीएल 2025 में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है. वे सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए थे. इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रोहित कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी कुछ खास नहीं कर सके. वे 13 रन बनाकर आउट हो गए थे.

यह भी पढ़ें : SRH vs GT: हैदराबाद के खिलाफ छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे बटलर? कई दिग्गज छूटेंगे पीछे