IPL 2022: अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस से शिकस्त खाकर दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. दिल्ली इस मैच को जीत सकती थी लेकिन कुछ गलतियां टीम पर भारी पड़ गई. इनमें सबसे बड़ी गलती टिम डेविड के खिलाफ रिव्यू नहीं लेने की रही. दरअसल, टीम डेविड जीरो रन पर ही आउट हो सकते थे लेकिन ऋषभ पंत ने अंपायर के नॉट आउट के फैसले को चुनौती देना सही नहीं समझा.


हुआ कुछ यूं था कि 15वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की एक गेंद टिम डेविड के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए ऋषभ पंत के हाथों में समा गई. कैच आउट की अपील हुई लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया. दिल्ली के पास रिव्यू बचा था लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने इसका उपयोग नहीं किया. बाद में रिप्ले में नजर आया कि टिम डेविड आउट थे. बाद में टिम डेविड ने 11 गेंद पर 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. अगर यह बड़ा विकेट दिल्ली को उस समय मिल जाता तो दिल्ली यह मैच जीत सकती थी.


मैच के बाद जब ऋषभ से इस पर सवाल किया गया तो उनका जवाब था, 'मुझे लगा कि कुछ हुआ है लेकिन सर्कल में मौजूद बाकी खिलाड़ी इस बात को लेकर इतने पुख्ता नहीं थे. मैंने पूछा कि क्या मुझे रिव्यू लेना चाहिए. आखिरी में मैंने रिव्यू नहीं लिया.'


इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के टूर्नामेंट से बाहर होने पर भी उन्होंने अपनी बात रखी. पंत ने कहा, 'इस मुकाबले में हम ज्यादातर वक्त टॉप पर रहे, लेकिन कुछ मौकों पर टॉप पर होने के बावजूद हमने अपने हाथ से मैच जाने दिया. इस पूरे टूर्नामेंट में हमारे साथ ऐसा ही होता रहा. मुझे लगता है हम आज का मुकाबला करने के लिए ज्यादा बेहतर नहीं कर पाए.' पंत ने यह भी कहा कि, 'मुझे लगता है हमने 5-7 रन कम बनाए. लेकिन हमने गेंदबाजी बहुत अच्छी की. हालांकि आखिरी में ओंस के कारण कुछ मुश्किल जरूर हुई.'


यह भी पढ़ें..


Deepak Chahar Wedding Date: IPL के ठीक बाद शादी करेंगे दीपक चाहर, जया भारद्वाज के साथ आगरा में लेंगे सात फेरे


Nikhat Zareen vs Mary Kom: जब वर्ल्ड चैंपियन निकहत के लिए मैरी कॉम ने कहा था- 'कौन है वो, मैं नहीं जानती'