Yuzvendra Chahal run out Dinesh Karthik RCB vs RR IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 में मंगलवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रनों से हरा दिया. राजस्थान की जीत में रियान पराग की अहम भूमिका रही. इस मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. बैंगलोर के बैट्समैन दिनेश कार्तिक को युजवेंद्र चहल ने रन आउट किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कार्तिक का रन आउट अजीबो-गरीब तरीके का था. इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवरों में 144 रन बनाए. इस दौरान रियान पराग ने अर्धशतक जड़ा. इसके जवाब में आरसीबी की टीम 115 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. आरसीबी की पारी के दौरान कार्तिक नंबर 7 पर बैटिंग करने आए. कार्तिक 13वें ओवर की चौथी गेंद पर रन लेने के लिए दौड़े. लेकिन स्ट्राइक पर खड़े शाहबाज अहमद ने रन लेने से मना कर दिया. यह देख वे तुरंत क्रीज की ओर दौड़े, लेकिन तब तक चहल उन्हें आउट कर चुके थे.

कार्तिक को रन आउट करने के दौरान चहल के हाथ से गेंद फिसल गई थी. लेकिन फिर उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को स्टम्स में टच करा दिया. इस तरह कार्तिक 6 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. 

यह भी पढ़ें : IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स के बैट्समैन पैट कमिंस ने बैक टू बैक जड़े छक्के, वीडियो में देखें कैसे ले रहे ट्रेनिंग

IPL 2022: विराट कोहली के समर्थन में बोले कोच संजय बांगड़, बताया कैसे खराब फॉर्म से निकलेंगे बाहर