RR vs RCB At Jaipur: आईपीएल 2024 के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिहाज से काफी अहम होगा. राजस्थान ने इस सीज़न अब तक 3 में से एक भी मैच नहीं गंवाया है, जबकि बेंगलुरु 4 में 3 मैच हार चुकी है. लेकिन इस सीज़न कमज़ोर दिख रही आरसीबी जयपुर में राजस्थान के खिलाफ काफी भारी पड़ती है. दोनों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में राजस्थान बुरी तरह हारी थी. 


2023 के आईपीएल में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने राजस्थान को 10.3 ओवर में ऑलआउट कर 112 रनों से बेहद ही शानदार जीत अपने नाम की थी. बेंगलुरु के लिए बैटिंग में कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल, जबकि बॉलिंग में वेन पार्नेल ने कमाल करते हुए सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाते थे. पार्नेल ने इस दौरान 3 ओवर में सिर्फ 10 रन खर्चे थे. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ मैच' के खिताब से नवाज़ा गया था. ऐसे में राजस्थान के सामने उन्हीं के घरेलू मैदान पर बेंगलुरु की बड़ी चुनौती होगी. 


ऐसा रहा था मैच का हाल, 59 पर सिमट गई थी राजस्थान 


मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए कप्तान डु प्लेसिस ने सबसे बड़ी पारी खेली थी. उन्होंने 44 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए थे. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 5 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 54 रन स्कोर किए थे.  


फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को आरसीबी के गेंदबाज़ों ने 10.3 ओवर में 59 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था. इस दौरान बेंगलुरु के लिए वेन पार्नेल ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा को 2-2 सफलताएं मिली थीं. वहीं 1-1 विकेट मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने अपने नाम किया था. 


 


 ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: खेलना है तो आतंकवाद को ना कहना होगा, भारत के खेल मंत्री की पाकिस्तान को दो टूक