RCB vs KKR: स्पिनर्स की फिरकी में फंसे बैंगलोर के बल्लेबाज़, बेकार गई कोहली की अर्धशतकीय पारी, लगातार चार हार के बाद कोलकाता को मिली जीत

IPL 2023, Match 36, RCB vs KKR: यहां आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

ABP Live Last Updated: 26 Apr 2023 11:13 PM

बैकग्राउंड

RCB vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 का 36वां लीग मैच आज (26 अप्रैल, बुधवार) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच बैंगलोर के...More

केकेआर ने आरसीबी को हराया

RCB vs KKR Match Highlights: आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके घर पर 21 रनों से हरा दिया. लगातार चार हार के बाद केकेआर को जीत मिली है. इस सीज़न में नितीश राणा की टीम की यह तीसरी जीत है. दिलचस्प बात यह है कि केकेआर की दो जीत बैंगलोर के खिलाफ आई हैं. कोलकाता ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए थे. 201 के लक्ष्य के जवाब में बैंगलोर की टीम 179 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाएं. वहीं उनके खिलाड़ी केकेआर के स्पिनर्स के सामने बेबस दिखे. कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन और युवा सुयश शर्मा ने दो विकेट चटकाए.