KKR vs RCB Interesting Stats: IPL 2023 में RCB को जितने भी मुकाबलों में जीत मिली है, उसमें इस टीम के टॉप ऑर्डर ने खास भूमिका निभाई है. कोहली, डुप्लेसिस और मैक्सवेल इस सीजन में ताबड़तोड़ अंदाज में खूब सारे रन बना रहे हैं. हालांकि आज के मैच में RCB का यह टॉप ऑर्डर मुश्किल में पड़ सकता है. दरअसल, इन तीनों का बल्ला RCB के दो गेंदबाज के आगे पूरी तरह थम जाता है. केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन और तेज गेंदबाज उमेश यादव RCB के टॉप ऑर्डर पर हावी रहे हैं.


फाफ डुप्लेसिस बनाम सुनील नरेन: IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले RCB कैप्टन डुप्लेसिस टी20 क्रिकेट में सुनील नरेन के आगे पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. टी20 क्रिकट में उन्होने नरेन की 67 गेंदों का सामना किया है और महज 47 रन बनाए हैं. नरेन ने उन्हें दो बार पवेलियन भी भेजा है.


विराट कोहली बनाम सुनील नरेन: विराट कोहली का भी स्ट्राइक रेट सुनील नरेन के आगे बेहद खराब रहा है. टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने नरेन की 141 गेंदों पर महज 137 रन बनाए हैं. यानी उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम रहा है. वह चार बार इस विंडीज स्पिनर के हाथों पवेलियन लौटे हैं.


ग्लेन मैक्सवेल बनाम सुनील नरेन: RCB के तीसरे सबसे अहम बल्लेबाज मैक्सवेल भी नरेन के आगे बेरंग रहे हैं. IPL में नरेन ने मैक्सवेल को 59 गेंदों में तीन बार आउट किया है. इस दौरान मैक्सवेल महज 100 के स्ट्राइक रेट से 59 रन ही बना पाए हैं.


ग्लेन मैक्सवेल बनाम उमेश यादव: तेज गेंदबाज उमेश यादव के सामने भी मैक्सवेल ज्यादा देर नहीं टिक पाते हैं. टी20 क्रिकेट में उमेश ने मैक्सवेल को महज 28 गेंदों में चार बार आउट किया है. इस दौरान मैक्सवेल महज 31 रन बना सके हैं.


यह भी पढ़ें...


Watch: SRH ने किया था ड्रॉप, अब जब उसी के खिलाफ जीते तो खूब झूमे वॉर्नर; सोशल मीडिया पर भी खूब आए रिएक्शन