Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 के 68वें मुकाबले में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों के ठीक-ठाक अंतर से हराया, लेकिन प्लेऑफ के लिहाज़ से यह मैच काफी रोमांचक रहा. दरअसल, आरसीबी ने करो या मरो के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 219 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन धोनी की टीम को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 201 रन ही बनाने थे. यहां तक अंतिम पांच गेंद में चेन्नई को प्लेऑफ करने के लिए सिर्फ 11 रन बनाने थे और क्रीज पर एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा थे, लेकिन यश दयाल ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया. 


चेन्नई की पारी के 15 ओवर के बाद ऐसा लगने लगा था कि चेन्नई 219 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर ही है. उसकी नजरें सिर्फ 201 रन बनाकर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने पर हैं. अंतिम ओवरों में धोनी और जडेजा जैसी बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि चेन्नई आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. हालांकि, होनी को कुछ और ही मंज़ूर था. यश दयाल ने पहले धोनी को आउट किया और फिर जडेजा को आखिरी दो गेंद डॉट करा दीं. इस तरह आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच गई. 


आखिरी ओवर का पूरा रोमांच


अंतिम ओवर में चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 17 रनों की दरकार थी और सामने थे महेंद्र सिंह धोनी. आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने गेंद यश दयाल को सौंपी. धोनी ने यश की पहली गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ा. धोनी का यह छक्का स्टेडियम पार ही गया. फिर अगली गेंद पर यश ने धोनी को बाउंड्री पर कैच आउट कराया. अब चेन्नई को चार गेंद में क्वालीफाई करने के लिए 11 रन बनाने थे. 


धोनी के आउट होने के बाद क्रीज पर आए शार्दुल ठाकुर, जो बड़े बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. यश ने शार्दुल को तीसरी गेंद डॉट करा दी. फिर चौथी गेंद पर एक रन बना. अब चेन्नई को अंतिम दो गेंद पर 10 रन चाहिए थे और सामने थे रवींद्र जडेजा. जडेजा ने पिछले साल दो गेंद में 10 रन बनाकर ही अपनी टीम को खिताब जिताया था. एक बार फिर उनसे चमत्कार की उम्मीद थी, लेकिन यश दयाल ने जडेजा को पांचवीं और छठी गेंद पर कोई रन नहीं बनाने दिया. इस तरह आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच गई और धोनी का सपना टूट गया. ऐसा कहा जा रहा है कि यह धोनी के आईपीएल करियर का लास्ट मैच था. खैर, अभी तक माही ने खुद संन्यास का एलान नहीं किया है.