IPL 2024: आईपीएल के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2024 के लिए आयोजित किया गया ऑक्शन अब खत्म हो चुका है. इस ऑक्शन में कुल 230 करोड़ रुपये खर्च किए गए, और 72 खिलाड़ियों की बिक्री हुई. आईपीएल की सभी 10 टीमों ने खिलाड़ी खरीदे हैं, और अपने-अपने स्क्वॉड को आने वाले अगले आईपीएल सीज़न के लिए तैयार किया. 


ऑक्शन के बाद आरसीबी का लेखा-जोखा


आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी ने भी ऑक्शन में कुल 6 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसके लिए उन्होंने कुल 20.40 करोड़ रुपये खर्च किए. इतना खर्चा करने के बाद भी आरसीबी के पर्स में 2.85 करोड़ रुपये बचे रह गए. हालांकि, उनका स्क्वॉड बिल्कुल भर गया. आरसीबी ने आईपीएल 2024 के लिए अपने स्क्वॉड में अधिकतम 25 खिलाड़ी जमा कर लिए हैं, लेकिन फिर भी उनकी टीम में कुछ कमियां नज़र आ रही है. आइए हम आपको उस कमी के बारे में बताते हैं, लेकिन उससे पहले आरसीबी की खरीददारी पर नज़र डालते हैं:



  1. सौरव चौहान (भारत) - बल्लेबाज - 20 लाख रुपये

  2. स्वापनिल सिंह (भारत) - स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर - 20 लाख रुपये

  3. टॉम करन (इंग्लैंड) - फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर - 1.50 करोड़ रुपये

  4. लॉकी फर्ग्युसन (न्यूज़ीलैंड) - तेज गेंदबाज - 2 करोड़ रुपये

  5. अल्ज़ारी जोसेफ (वेस्टइंडीज) -तेज गेंदबाज - 11.50 करोड़ रुपये

  6. यश दयाल (भारत) - तेज गेंदबाज - 5 करोड़ रुपये


ऑक्शन में आरसीबी से हुई बड़ी चूक


फाफ डु-प्लेसी की कप्तानी में खेलने वाली आरसीबी ने इस बार के ऑक्शन में एक भी मुख्य स्पिन गेंदबाज नहीं खरीदा है. उनके इस डील्स में सिर्फ एक स्वापनिल सिंह हैं, जो स्पिन ऑलराउंडर हैं, और भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी है. उनके अलावा इन 6 खिलाड़ियों में कोई पार्ट-टाइम स्पिन गेंदबाजी भी नहीं करता है. आपको बता दें कि आरसीबी की टीम पिछले कई सालों से अपने स्क्वॉड में कम से कम एक मुख्य स्पिनर जरूर रखती आई है. पहले युजवेंद्र चहल उनके टीम के स्थाई सदस्य हुआ करते थे, और फिर उनके जाने पर श्रीलंका के वानिंदू हसारंगा इस टीम का हिस्सा बने. इन दोनों स्पिन गेंदबाजों ने आरसीबी के लिए सालों तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.


आरसीबी की कमजोरी


इस बार के ऑक्शन से पहले आरसीबी ने हसारंगा को भी रिलीज़ कर दिया था. ऐसे में उम्मीद थी कि आरसीबी कम से कम एक मुख्य स्पिनर को अपने स्क्वॉड में शामिल करेगी, जिसकी जरूरत चिन्नास्वामी जैसे छोटे और बैटिंग फ्रेंडली ग्राउंड पर काफी पड़ती है. लेकिन आरसीबी ने एक भी मुख्य स्पिन गेंदबाज को नहीं खरीदा, और यहीं उन्होंने सबसे बड़ी चूक कर दी है. अब उनकी टीम में स्पिनर्स की मुख्य जिम्मेदारी कर्ण शर्मा, मयंक डागर, हिमांशु शर्मा, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, और स्वापनिल सिंह पर होगी. आरसीबी की यह चूक उन्हें आईपीएल 2024 में महंगी पड़ सकती है.


आरसीबी की मजबूती


हालांकि, इस बार आरसीबी ने तेज गेंदबाजों के मामले में कमाल का काम किया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के अल्ज़ारी जोसेफ, और न्यूज़ीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन के साथ भारत के लेफ्ट-आर्म फास्ट बॉलर यश दयाल को भी टीम का हिस्सा बनाया है. उनके पास मोहम्मद सिराज, और कैमरून ग्रीन जैसे गेंदबाजों का विकल्प भी मौजूद है. ऐसे में इस टीम की गेंदबाजी में तो दम लग रहा है. इसके अलावा बल्लेबाजी में तो आरसीबी के हेड कोच ने ऑक्शन से पहले ही अपनी टॉप-5 (विराट कोहली, फाफ डु-प्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, और कैमरून ग्रीन) कंफर्म करके बता दिया है, उनकी बल्लेबाजी कितनी मजबूत है.


आरसीबी की पूरा स्क्वॉड: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, विशाक विजय कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज , रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मयंक डागर, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह.


यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction: 230 करोड़ में बिके 72 खिलाड़ी, किस टीम ने खर्च किया कितना पैसा और किस देश के बिके कितने खिलाड़ी? जानें A टू Z डिटेल्स