Harshal patel Injury Update:टीम इंडिया को आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए खिलाड़ियों की चोट समस्या का विषय बन गई है. इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है.  बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज हर्षल पटेल को गुजरात के खिलाफ चोट लग गई थी. जिस वजह से अब उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना मुश्किल लग रहा है. 


गुजरात के खिलाफ लगी थी चोट 


गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच (RCB vs GT) के दौरान तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) फिल्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. इस दौरान मैदान पर उनके हाथ को खून से सना हुआ देखा गया था. इस चोट के कारण वो अपने चार ओवरों का कोटा भी पूरा नहीं कर पाए थे. इस मुकाबले में उन्होंने महज एक ओवर गेंदबाजी की थी. 


'हम लगातार RCB मैनजेमेंट के टच में है'


चयन समिति के एक सदस्य ने एक मीडिया वेबसाइट को जानकारी देते हुए कहा कि हम RCB की मेडिकल टीम के संपर्क में हैं. हमने एक या दो दिन में रिपोर्ट मांगी है. ये सच है कि उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना मुश्किल है. हमारे पास समय कम बचा हुआ है. ऐसे में ये सब उनके ठीक होने पर ही निर्भर करता है. हम जल्द ही इस पर फैसला लेंगे. 


चयनकर्ताओं के लिए बढ़ रही है समस्या 


साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. इस सीरीज में कयास लगाए जा रहे हैं कि सीनियर खिलाड़ियों को फ्रेश रखने के लिए आराम दिया जाएगा. हालांकि कई खिलाड़ी भी भी है. दीपक चाहर, जडेजा, सूर्यकुमार यादव, हर्षल पटेल और पृथ्वी शॉ चोटिल हैं. 


ये भी पढ़ें...


Watch: जब कोहली ने हार्दिक को गेंदबाजी करने से रोका, मैक्सवेल ने खड़े कर दिए हाथ, देखें दिलचस्प वीडियो


IPL 2022: 18वें ओवर में बने सबसे ज्यादा रन तो 20 में ओवर में गिरे सर्वाधिक विकेट, देखें इस सीजन के रोचक आंकड़े