आईपीएल 2022 में अब तक 67 मुकाबले खेले जा चुके हैं. दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर गई हैं. वहीं 4 बार की विजेता चेन्नई, 5 बार की मुंबई और 2 बार की चैंपियन कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं. हर साल की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में काफी रोमांच देखने को मिला आखिरी के ओवर्स में जहां जमकर रन बरसे तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाजों ने भी विकेट चटकाए. आईपीएल 2022 में अब तक 18वें ओवर में सबसे ज्यादा बने तो 20वें ओवर में सबसे ज्यादा विकेट गिरे.


किस ओवर में बने सबसे ज्यादा रन



  • 18वां ओवर: 1312 रन

  • 19वां ओवर: 1294 रन

  • 20वां ओवर: 1218 रन


किस ओवर में बने सबसे कम रन



  • पहला ओवर: 777 रन

  • सातवां ओवर: 915 रन

  • दूसरा ओवर: 932 रन


किस ओवर में गिरे सबसे ज्यादा विकेट



  • 20वां ओवर: 83 विकेट

  • 18वां ओवर: 68 विकेट

  • 15वां ओवर: 57 विकेट


किस ओवर में गिरे सबसे कम विकेट



  • चौथा ओवर: 26 विकेट

  • सातवां ओवर: 28 विकेट

  • 11वां ओवर: 30 विकेट

  • 12वां ओवर: 30 विकेट


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: आईपीएल में इस भारतीय खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड, 5वें नंबर पर हैं कोहली


Babar Azam: नेट प्रैक्टिस पर भाई को साथ लाना बाबर आजम को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर घिरे, PCB ने भी लगाई लताड़