RCB record in green jersey: आईपीएल 2022 में रविवार को डबल हेडर का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले में आरसीबी के खिलाड़ी ग्रीन जर्सी में नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी गो ग्रीन पहल का समर्थन करने के लिए यह जर्सी पहनेगी. इस जर्सी में आरसीबी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. 


ग्रीन जर्सी में आरसीबी का रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में आरसीबी 10 बार ग्रीन जर्सी में मैदान पर उतरी है. इस दौरान टीम को 2 मुकाबलों में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है. पिछले चार साल में ग्रीन जर्सी में आरसीबी टीम ने एक भी मैच नहीं जीता है. आईपीएल 2011 में आरसीबी पहली बार ग्रीन जर्सी में मैदान पर उतरी थी. 2011 से 2020 तक आरसीबी हर सीजन ग्रीन जर्सी में एक मैच खेलने उतरी, जबकि 2021 में टीम ने ब्लू जर्सी पहनी थी.


ग्रीन जर्सी में RCB का प्रदर्शन



  • आईपीएल 2011- जीत

  • आईपीएल 2012- हार

  • आईपीएल 2013- हार

  • आईपीएल 2014- हार

  • आईपीएल 2015- कोई रिजल्ट नहीं

  • आईपीएल 2016- जीत

  • आईपीएल 2017- हार

  • आईपीएल 2018- हार

  • आईपीएल 2019- हार

  • आईपीएल 2020- हार

  • आईपीएल 2021- नीली जर्सी (हार) 


आरसीबी ने समर्थन की अपील की
पृथ्वी को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने के साथ ही लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सभी खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ हरी जर्सी में नजर आएंगे. RCB ने सभी से 'गो ग्रीन' पहल का समर्थन करने का आग्रह किया. प्रकृति को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत RCB हरे रंग की जर्सी पहनेगी. बैंगलोर को भारत के गार्डन के शहर के रूप में जाना जाता है. आईपीएल 2021 में कोरोना वॉरियर्स को श्रद्धांजलि देने के लिए आरसीबी ने नीली जर्सी पहनी थी.


आरसीबी का नेट रन रेट -0.444
आईपीएल 2022 में बैंगलोर का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और 6 में जीत हासिल की है. 12 अंकों के साथ RCB पॉइंट टेबल में अभी चौथे पायदान पर है. टीम का नेट रन रेट -0.444 है. आरसीबी को अभी तीन और मुकाबले खेलने हैं. 8 मई को RCB का मुकाबला हैदराबाद से, 13 मई को पंजाब किंग्स से और 19 मई को गुजरात टाइटंस से होगा. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आरसीबी को बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे. आरसीबी 3 मैचों में 2 जीतकर 16 अंकों के साथ भी क्वालीफाई कर सकती लेकिन इसके लिए अन्य मुकाबलों का रिजल्ट उनके पक्ष में होना चाहिए.



  • सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 8 मई

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs पंजाब किंग्स: 13 मई 

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात टाइटंस: 19 मई 


ये भी पढ़ें...


'डायमंड रिंग की बात हुई थी 'डायमंड डक' की नहीं', बिना गेंद खेले आउट हुए केएल राहुल तो सामने आए ऐसे रिएक्शन


'पिछले कुछ सालों से मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं हुआ', IPL को लेकर फूटा Chris Gayle का गुस्सा