DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हरा दिया है. इशांत शर्मा ने DC के लिए 3 विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए LSG के बल्लेबाज बड़ी पार्टनरशिप नहीं लगा पाए. लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए. पूरन ने 27 गेंद में 61 रन की तूफानी पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाए. IPL 2024 में शतकवीर रहे मार्कस स्टोइनिस के अलावा कप्तान केएल और कई अन्य बल्लेबाज रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने भी सधी हुई गेंदबाजी की. इस जीत से दिल्ली के 14 अंक हो गए हैं, लेकिन खराब नेट रन-रेट के चलते DC की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है. इस बीच LSG के हारने से राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.


बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बहुत खराब रही. LSG ने 24 रन के भीतर केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था. पावरप्ले खत्म होते-होते LSG का स्कोर 59 रन था, लेकिन टीम ने 4 विकेट भी खो दिए थे. निकोलस पूरन एक छोर से डटे हुए थे, लेकिन दूसरी तरफ दीपक हुड्डा शून्य और आयुष बदोनी केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए. पूरन ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 12वें ओवर में मुकेश कुमार ने उन्हें अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवाया. इस बीच कृणाल पांड्या और अरशद खान के बीच 33 रन की साझेदारी हुई, लेकिन 15वें ओवर में कृणाल 18 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गए. आखिरी 5 ओवरों में लखनऊ को जीत के लिए 74 रन की जरूरत थी. आलम ये था कि आखिरी 3 ओवर में दिल्ली को 42 रन बनाने थे और इस बीच अरशद खान ने 25 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. 19वें ओवर में मुकेश कुमार ने केवल 6 रन दिए, जिससे आखिरी 6 गेंद में LSG को जीत के लिए 23 रन बनाने थे. आखिरी ओवर में रसिख डार सलाम ने केवल 3 रन दिए, जिससे दिल्ली ने इस मैच को 19 रन से जीत लिया है. लखनऊ के लिए अरशद खान ने 33 गेंद में 58 रन की नाबाद पारी खेली.


दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी में दिखाया दम


दिल्ली के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क आज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए, जो शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. इस बीच अभिषेक पोरेल ने 33 गेंद में 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के दौरान 5 चौके और 4 छक्के लगाए. शाय होप के साथ उनकी 92 रन की साझेदारी हुई, जिन्होंने 27 गेंद में 38 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 23 गेंद में 33 रन की पारी खेली, लेकिन DC के लिए ट्रिस्टन स्टब्स हीरो साबित हुए. स्टब्स ने आखिरी ओवरों में मात्र 25 गेंद में 57 रन बनाए और इस पारी के दौरान 3 चौके और 4 छक्के भी ठोके.


दिल्ली का गेंदबाजी में अनोखा प्रयोग


लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अनोखा प्रयोग करते हुए 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. इशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ऐसे केवल तीन गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने-अपने स्पेल के 4 ओवर पूरे किए. इशांत ने 3 विकेट चटकाए, वहीं कुलदीप और मुकेश केवल एक-एक विकेट ले पाए. उनके अलावा खलील अहमद, अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए एक विकेट लिया.


यह भी पढ़ें:


गौतम गंभीर का पारा गर्म, डी विलियर्स को सुनाई खरी-खोटी; कहा - तुमने IPL में कभी कप्तानी की भी है