CSK vs RR: आईपीएल 2024 अजीब-अजीब घटनाओं से भरा रहा है. अब रविवार को खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का एक अजीब मामला सामने आया है. RR ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 141 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते वक्त चेन्नई की टीम बहुत मजबूत स्थिति में लग रही थी. इस बीच 16वें ओवर में जानिए रवींद्र जडेजा के साथ ऐसा क्या हुआ, जिससे उन्हें गेंद स्टम्प से लगे बिना आउट करार दिया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


जडेजा कैसे हुए आउट?


यह मामला है चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 15वें ओवर का. CSK 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर तक 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना चुकी थी. 16वां ओवर डालने आए आवेश खान पहली 4 गेंद में चार रन दे चुके थे. कप्तान ऋतुराज कायवाड़ और रवींद्र जडेजा क्रीज़ पर थे. इस बीच पांचवीं गेंद ओर जडेजा ने थर्ड-मैन की दिशा में गेंद को टहलाया. जडेजा 2 रन लेना चाहते थे, लेकिन गायकवाड़ नहीं दौड़े. इसलिए जब जडेजा दूसरे रन के लिए आधी पिच पर भाग कर आए, तब उन्हें जल्दबाजी में दोबारा नॉन-स्ट्राइकिंग एंड की तरफ दौड़ना पड़ा. विकेटकीपर संजू सैमसन ने जब डायरेक्ट हिट मारने की कोशिश की तब जडेजा गेंद और स्टम्प के बीच में आ गए थे. अंपायर ने रिव्यू का इशारा किया, जिसमें पाया गया कि जडेजा ने गेंद को स्टम्प्स से लगने से बाधित कर दिया था. इसी कारण जडेजा को आउट करार दिया गया.






प्लेऑफ के करीब पहुंचा CSK


आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस में बेहतर स्थिति में आने के लिए CSK के लिए राजस्थान रॉयल्स को हराना बहुत जरूरी था. अब चेन्नई सुपर किंग्स के 13 मैचों में 7 जीत के बाद 14 अंक हो गए हैं. टीम का नेट रन-रेट +0.528 हो गया है. CSK का लीग स्टेज में आखिरी मैच RCB से होगा, जिसमें जीत चेन्नई की टॉप-4 में जगह पक्की कर सकती है. चेन्नई अब प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को USA भी हरा देगी, आयरलैंड से हारने पर भड़के रमीज राजा