Rajasthan Royals vs Gujarat Titans Head To Head: आईपीएल 2024 में आज (10 अप्रैल, बुधवार) टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स और नंबर सात पर मौजूद गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. दोनों टीमें सीज़न के 24वें मुकाबले में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगा. एक तरफ राजस्थान अपना विजयी रथ बरकरार रखना चाहेगी, तो दूसरी तरफ गुजरात अपनी जीत में इज़ाफा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. 


राजस्थान ने इस सीज़न 4 मैच खेल लिए हैं और संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने सभी में जीत दर्ज की है, जिसके चलते वह प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर हैं. वहीं गुजरात टाइटंस ने 5 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ दो में ही जीत मिल सकी है. ऐसे में गुजरात आज जीत के नंबर को 3 में तब्दील करना चाहेगी. लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि दोनों के बीच अब तक किस टीम का पलड़ा भारी रहा है. 


राजस्थान बनाम गुजरात हेड टू हेड 


आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन पांच मैचों मे गुजरात ने बढ़त बनाते हुए 4 में जीत दर्ज की है, जबकि राजस्थान सिर्फ एक मैच ही अपने नाम कर सकी है. ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि टेबल टॉपर गुजरात को हरा पाती है या फिर गुजरात एक बार फिर राजस्थान पर हावी रहती है. 


पिछले सीज़न राजस्थान और गुजरात के बीच दो भिड़ंत हुई थीं, जिसमें दोनों ने 1-1 में जीत दर्ज की थी. पहले मुकाबले में गुजरात ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरी भिड़ंत में राजस्थान ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी. लेकिन उससे पहले आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान के खिलाफ तीन मैच खेले थे और गुजरात ने तीनों ही में जीत अपने नाम की थी. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में इस दिग्गज की हुई एंट्री, पर्पल की दौड़ में शामिल हुए अर्शदीप; देखें कौन सबसे आगे