KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. RR की प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन और जोस बटलर की वापसी हुई है. राजस्थान ने बटलर को सब्स्टिट्यूट खिलाड़ियों में रखा है. वहीं KKR ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. राजस्थान और कोलकाता पॉइंट्स टेबल में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं. इस मैच का विजेता पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगा. राजस्थान और कोलकाता अपना-अपना पिछला मैच जीत कर आ रही हैं, ऐसे में ईडन गार्डन्स पर जीत की लय बरकरार रखने की जंग दिलचस्प रहने वाली है.


टॉस के बाद RR के कप्तान संजू सैमसन ने क्या कहा


संजू सैमसन ने कहा, "हम गेंदबाजी करेंगे. पिच शायद चेज करने के लिए बेहतर रहेगी. मैं ईडन गार्डन्स में वापसी कर खुश हूं और मैदान का माहौल शानदार है. जोस बटलर और रविचंद्रन इस मैच के लिए उपलब्ध हैं. उनकी वापसी हो रही है."


टॉस के बाद KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने क्या कहा


श्रेयस अय्यर ने कहा, "हम पिछले मैच के आधार पर देखें तो पहले गेंदबाजी ही चुनते क्योंकि गेंद काफी मूव कर रही थी. जब नरेन आते हैं तो उन्हें पढ़ पाना आसान नहीं होता और पूरे मैच के दौरान गंभीर चेहरा बनाकर रखते हैं. हम उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं, जैसा वो अभी तक करते आए हैं. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं."


कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृश रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राना, वरुण चक्रवर्ती


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रोवमैन पोवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन


यह भी पढ़ें:


KKR VS RR: आज कोलकाता और राजस्थान में भिड़ंत, ईडन में होगा मुकाबला; जानिए कौन मारेगा बाजी