RR vs KKR: आईपीएल 2024 का 70वां मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना था, लेकिन भारी बारिश के चलते इसे रद्द कर दिया गया है. मैच में टॉस हुआ, जिसमें KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले लिया था। दोनों टीमों के बीच 7-7 ओवर का मैच तय किया गया था. इससे पहले टीमें मैदान पर खेलने आतीं, तभी दोबारा बारिश शुरू हो गई. मैच ऑफिशियल्स ने लीग स्टेज के आखिरी मैच को दोबारा शुरू करवाने का प्रयास किया. मगर लगातार बारिश के चलते आखिरकार मैच को रद्द घोषित कर दिया गया है. इसी के साथ आईपीएल 2024 का लीग स्टेज समाप्त हो गया है. मैच रद्द होने से सबसे ज्यादा नुकसान RR को झेलना पड़ा है.


राजस्थान रॉयल्स को हुआ नुकसान


आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल के नजरिए से देखें तो KKR के साथ मैच रद्द होने से RR को काफी नुकसान हुआ है. रविवार के ही दिन सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर 17 अंक हासिल कर लिए थे. ऐसे में अगर राजस्थान रॉयल्स को टेबल के टॉप-2 में जगह पक्की करनी थी तो उसे हर हालत में KKR के खिलाफ जीत दर्ज करनी थी. चूंकि कोलकाता के खिलाफ जीत से RR के 18 अंक हो जाते और उनकी टीम सीधे क्वालीफायर 1 में पहुंच जाती. मगर मैच रद्द होने से अब राजस्थान के भी 17 अंक हो गए हैं, लेकिन उसका नेट रन-रेट SRH से कम है. बता दें टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिलते हैं.


KKR रही टेबल टॉपर


राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले ही तय हो चुका था कि इस मैच को हारने या जीतने से कोलकाता नाइट राइडर्स की प्वाइंट्स टेबल में स्टैंडिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अब KKR के 20 अंक हो गए हैं और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टीम ने टेबल में टॉप किया है. कोलकाता ने लीग स्टेज में 14 मुकाबलों में 9 जीत दर्ज कीं और उनके 2 मैच रद्द रहे.


तय हुए प्लेऑफ मुकाबले


लीग स्टेज का अंत होने के साथ ही आईपीएल 2024 में प्लेऑफ मुकाबलों का टाइम टेबल भी सामने आ गया है. 21 मई को क्वालीफायर 1 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी. वहीं 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आकर राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर मैच होगा. एलिमिनेटर मैच का विजेता और क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम 24 मई को दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में आमने-सामने होंगी.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: रोहित शर्मा और MI का स्पेशल कनेक्शन, हिटमैन ने ऐसे कहा सीजन को अलविदा