RR vs KKR Pitch Report & Weather Forecast: आज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें गुवाहाटी में भिड़ेंगी. भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे मैच शुरू होगा, लेकिन क्या गुवाहाटी में बारिश विलेन बनेगी? आज गुवाहाटी में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? दरअसल, इससे पहले सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इडेन गार्डेन्स खेला गया था. उस दिन कोलकाता में लगातार बारिश हुई थी. हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच पर बारिश का असर नहीं हुआ था, लेकिन क्या आज गुवाहाटी में बारिश का असर होगा?

Continues below advertisement

गुवाहाटी में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. आज गुवाहाटी में बारिश के आसार बिल्कुल नहीं हैं. हालांकि, गुवाहाटी का मौसम गर्म बना रहेगा. इसके अलावा 9 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी, लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि आसमान साफ रहेगा और बारिश के बिल्कुल आसार नहीं हैं.

Continues below advertisement

बरासपारा में बड़ा स्कोर बनना तय!

अब सवाल है कि इस पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाएंगे या फिर गेंदबाज कहर बरपाएंगे? दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि गुवाहाटी में बल्लेबाजी आसान रही है. इस पिच पर लगातार बड़े स्कोर बनते रहे हैं. वहीं, इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीमें पहले बॉलिंग करना पसंद करती हैं, क्योंकि रात के वक्त ओस की बड़ी भूमिका होती है. लिहाजा, उस समय गेंदबाजी मुश्किल हो जाती है.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे और फजलहक फारूकी.

इम्पैक्ट प्लेयर- संदीप शर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन और वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोरा

ये भी पढ़ें-

IPL 2025: पंजाब किंग्स की GT पर जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, जानें लेटेस्ट अपडेट