PBKS vs KKR: पंजाब ने डकवर्थ लुईस नियम से कोलकाता को 7 रनों से हराया, अर्शदीप सिंह ने झटके 3 विकेट

IPL 2023: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राडइर्स को 7 रनों से हरा दिया. मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने डकवर्थ लुईस नियम से जीत दर्ज की.

ABP Live Last Updated: 01 Apr 2023 07:53 PM
PBSK vs KKR: पंजाब किंग्स ने कोलकाता को 7 रनों से हराया, डकवर्थ लुईस नियम से जीता मैच

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया. पंजाब ने डकवर्थ लुईस नियम से मैच को 7 रनों से जीत लिया. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 191 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता ने 16 ओवरों में 146 रन बना लिए थे. लेकिन बारिश की वजह से मैच रुक गया. पंजाब के लिए धवन ने 40 रन और राजपक्षे ने 50 रन बनाए. अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके.

PBKS vs KKR Live: बारिश की वजह से रुका खेल, कोलकाता को जीत के लिए 46 रनों की जरूरत

मोहाली में कोलकाता-पंजाब के बीच खेला जा रहा मैच बारिश की वजह से रुक गया है. कोलकाता को जीत के लिए 24 गेंदों में 46 रनों की जरूरत है. बारिश तेज हो गई है, इसी वजह से मैच रोका गया.





PBKS vs KKR Live: कोलकाता 7वां विकेट गिरा

कोलकाता नाइट राइडर्स का 7वां विकेट गिरा. वेंकटेश अय्यर 28 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. वेंकटेश को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे अब तक 3 विकेट ले चुके हैं.

KKR vs PBKS Live: कोलकाता का छठा विकेट गिरा, रसेल 35 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स को सैम कर्रन ने बड़ी सफलता दिलाई. कोलकाता का छठा विकेट गिरा. आंद्रे रसेल 19 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता को जीत के लिए अभी भी 31 गेंदों में 62 रनों की जरूरत है.

KKR vs PBKS Live: कोलकाता का छठा विकेट गिरा, रसेल 35 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स को सैम कर्रन ने बड़ी सफलता दिलाई. कोलकाता का छठा विकेट गिरा. आंद्रे रसेल 19 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता को जीत के लिए अभी भी 31 गेंदों में 62 रनों की जरूरत है.

KKR vs PBKS Live: कोलकाता को जीत के लिए 74 रनों की जरूरत, मोहाली में हल्की बूंदाबांदी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 118 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 74 रनों की जरूरत है. रसेल 24 रन और वेंकटेश 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोहाली में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है. 

KKR vs PBKS Live: कोलकाता को जीत के लिए 48 गेंदों में 101 रनों की जरूरत

कोलकाता ने 12 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 91 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 101 रन चाहिए. वेंकटेश अय्यर 22 रन और आंद्रे रसेल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब का पांचवां विकेट गिरा

कोलकाता नाइट राइडर्स का पांचवां विकेट गिरा. रिंकू सिंह 4 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राहुल चाहर ने ओवर की पहली ही गेंद पर आउट कर दिया. 

KKR vs PBKS Live: केकेआर को चौथा झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट नीतीश राणा के रूप में गिरा. वे 17 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. केकेआर ने 10 ओवरों में 80 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 112 रनों की जरूरत है.

PBKS vs KKR Live: कोलकाता ने 8 ओवरों में बनाए 60 रन

कोलकाता ने 8 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 60 रन बना लिए हैं. वेंकटेश 16 रन और नीतीश 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

KKR vs PBKS Live: कोलकाता ने 6 ओवरों में बनाए 46 रन

कोलकाता ने 6 ओवरो में 3 विकेट के नुकसान के साथ 46 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर 10 रन और नीतीश राणा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

KKR vs PBKS Live: कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा, गुरबाज 22 रन बनाकर आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा. गुरबाज 16 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नाथन एलिस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. केकेआर का स्कोर - 29-3

PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता ने 4 ओवरों में बनाए 29 रन

कोलकाता ने 4 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 29 रन बना लिए हैं. गुरबाज 14 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. वेंकटेश अय्यर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब के लिए अर्शदीप 2 विकेट ले चुके हैं.

PBKS vs KKR Live Score: कोलाकाता ने टीम में किया बदलवा, वेंकटेश को बनाया इम्पैक्ट प्लेयर

केकेआर ने वरुण चक्रवर्ती की जगह वेंकटेश अय्यर को एंट्री दी. वेंकटेश केकेआर के इम्पैक्ट प्लेयर बने. 

KKR vs PBKS Live: कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा

कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा. अनुकूल रॉय 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अर्शदीप ने पंजाब को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने 1 ओवर में महज 4 रन देकर 2 विकेट लिए. पंजाब का स्कोर - 17-2 

KKR vs PBKS Live: कोलकाता का पहला विकेट गिरा

कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट मनदीप सिंह के रूप में गिरा. वे महज 2 रन बनाकर आउट हुए. अर्शदीप सिंह ने पंजाब को पहला विकेट दिलाया. केकेआर ने 1.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान के साथ 13 रन बना लिए हैं. गुरबाज 3 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

PBKS vs KKR Live: कोलकाता के लिए मनदीप-गुरबाज कर रहे हैं ओपनिंग

फ्लड लाइट्स पूरी तरह से ऑन हो चुकी हैं. मैच एक बार फिर से शुरू हो गया है. कोलकाता के लिए मनदीप सिंह और गुरबाज ओपनिंग कर रहे हैं. जबकि पंजाब के लिए सैम कर्रन पहला ओवर फेंक रहे हैं. 

PBKS vs KKR Live: पंजाब ने इम्पैक्ट प्लेयर के नियम से ऋषि धवन को दी एंट्री

पंजाब किंग्स ने इम्पैक्ट प्लेयर के नियम के तहत भानुका राजपक्षे की जगह ऋषि धवन को मैदान पर बुलाया. अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. मैदान पर कम प्रकाश की वजह से खेल में देरी हो रही है. लाइट्स को ऑन किया जा रहा है. 

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब ने कोलकाता को दिया 192 रनों का लक्ष्य

इनिंग्स ब्रेक. पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए भानुका राजपक्षे ने शानदार अर्धशतक दिया. उन्होंने 32 गेंदों में 50 रन बनाए. शिखर धवन ने 29 गेंदों में 40 रनों का योगदान दिया. कोलकाता के लिए टिम साउदी ने 2 विकेट लिए. उमेश यादव, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला.





PBKS vs KKR Live Score: पंजाब किंग्स ने 19 ओवरों में बनाए 176 रन

पंजाब किंग्स ने 19 ओवरों में 176 रन बना लिए हैं. सैम कर्रन 16 रन और शाहरुख खान 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब का पांचवां विकेट गिरा

पंजाब किंग्स का 5वां विकेट गिरा. सिकंदर रजा 13 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सुनील नरेन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 18 ओवरों में 168 रन बना लिए हैं. 

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब किंग्स ने 17 ओवरों में बनाए 164 रन

पंजाब किंग्स ने 17 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 164 रन बना लिए हैं. सिकंदर रजा 10 गेंदों में 15 रन और सैम कर्रन 9 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब किंग्स का चौथा विकेट गिरा, शिखर धवन 40 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा. कप्तान शिखर धवन 29 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा. पंजाब ने 14.3 ओवरों में 143 रन बना लिए हैं. 

PBKS vs KKR Live: पंजाब का तीसरा विकेट गिरा

पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिरा. जीतेश शर्मा 11 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 1 चौके और 2 छक्के लगाए. जीतेश को टिम साउदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब सिकंदर रजा बैटिंग के लिए मैदान में पहुंचे हैं. पंजाब ने 13.3 ओवरों में 135 रन बना लिए हैं. धवन 38 रन बनाकर केल रहे हैं.

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब किंग्स ने 12 ओवरों में बनाए 121 रन

पंजाब किंग्स ने 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 121 रन बना लिए हैं. भानुका के आउट होने के बाद जीतेश शर्मा बैटिंग करने पहुंचे हैं. उन्होंने 4 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 9 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 25 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. धवन ने 6 चौके लगाए हैं.

PBKS vs KKR Live Score: अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए भानुका राजपक्षे

राजपक्षे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. लेकिन इसके ठीक बाद वे आउट हो गए. राजपक्षे 32 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें उमेश यादव ने आउट किया.

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब ने पूरे किए 100 रन

पंजाब किंग्स ने 10 ओवरों में 100 रन बना लिए हैं. भानुका राजपक्षे 46 रन और शिखर धवन 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब ने 8 ओवरों में बनाए 79 रन

पंजाब किंग्स ने 8 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 79 रन बना लिए हैं. भानुका राजपक्षे 23 गेंदों में 40 रनबनाकर खेल रहे हैं. जबकि शिखर धवन 13 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब ने 7 ओवरों में बनाए 69 रन

पंजाब किंग्स ने 7 ओवरों के बाद 69 रन बना लिए हैं. राजपक्षे 18 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. शिखर धवन 12 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं. कोलकाता के लिए एक मात्र विकेट टिम साउदी ने लिया है. उन्होंने 2 मैचों में 26 रन बनाए हैं.

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब ने 5 ओवरों के बाद बनाए 50 रन

पंजाब किंग्स ने 5 ओवरों के बाद 50 रन बना लिए हैं. भानुका राजपक्षे 10 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया है. धवन 8 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब ने 4 ओवरों के बाद बनाए 36 रन

पंजाब किंग्स ने 4 ओवरों के बाद 36 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 10 रन और भानुका राजपक्षे 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को एक विकेट का नुकसान भी हुआ है. 

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिरा, प्रभसिमरन सिंह आउट

पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिरा. प्रभसिमरन सिंह तूफानी पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 12 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए. प्रभसिमरन को साउदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पंजाब ने 2 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 23 रन बना लिए हैं. 





PBKS vs KKR Live Score: पंजाब के लिए प्रभसिमरन और धवन कर रहे हैं ओपनिंग

पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने मैदान में उतरे हैं. जबकि कोलकाता नै उमेश यादव को पहला ओवर सौंपा है. 

PBKS vs KKR Live Score: शिखर धवन की कप्तानी में मैदान में उतरेगी पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कर्रन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

PBKS vs KKR Live Score: नीतीश राणा की कप्तानी में मैदान में उतरेगी केकेआर

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. केकेआर नीतीश राणा की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी.





PBKS vs KKR Live Score: पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच मोहाली में आयोजित हो रहा है. आप इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

PBKS vs KKR IPL Streaming Live: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन मोहाली में होगा. इससे पहले सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत दर्ज की थी. ओपनिंग सेरेमनी के बाद आयोजित हुआ यह मैच रोमांचक रहा. अब फैंस दूसरे मुकाबले के इंतजार में हैं.


पंजाब किंग्स पिछले सीजन के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी. उसने 14 मैच खेलते हुए 7 में जीत दर्ज की थी. जबकि 7 मैचों में हार का सामना किया था. इस सीजन में टीम की कप्तानी शिखर धवन को मिली है. धवन अनुभवी खिलाड़ी हैं. पंजाब इस सीजन का अपना पहला मैच केकेआर के खिलाफ खेलेगी. वह होम ग्राउंड मोहाली में पहला मैच खेलेगी. इसका निश्चिततौर पर फायदा मिलेगा. अगर टीम की तो वह काफी बैलेंस्ड नजर आ रही है. पंजाब ओपनिंग के लिए शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह मैदान पर उतर सकते हैं. 


कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर के बिना मैदान पर उतरेगी. वे चोटिल हैं. उनकी गैरमौजूदगी में नीतीश राणा को कप्तानी सौंपी गई है. नीतीश प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. कोलकाता के लिए गुरबाज और मनदीप सिंह ओपनिंग के लिए आ सकते हैं. कप्तान नीतीश राणा तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. टीम बॉलिंग के लिए उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और टिम साउदी पर भरोसा दिखा सकती है. साउदी अनुभवी खिलाड़ी हैं. वहीं उमेश भी इसी क्रम में शामिल हैं.


टीमें -


पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, राज बावा, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, विध्वथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह


कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, एन जगदीसन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, डेविड विसे, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया, वैभव अरोरा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा


अपडेट जारी है...

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.